इन 4 आदतों के चलते आपके बच्चे नहीं बना पा रहें दोस्त, सुधार की जरूरत
By: Ankur Mon, 26 Oct 2020 5:58:52
देखा जाता हैं कि बच्चे खेल-खेल में कई दोस्त बना लेते हैं जो कि सामान्य बात हैं। लेकिन वहीँ दूसरी और कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं बन पाता हैं और वे अकेले रह जाते हैं। इसका बच्चों के मन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता हैं। ऐसे में पेरेंट्स की जिम्मेदारी है कि उन कारणों का पता लगाया जाए और उनमें सुधार किया जाए। आज इस कड़ी में हम आपको बच्चों की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से उनके दोस्त नहीं बन पाते हैं और उनमें सुधार लाने की बहुत जरूरत होती हैं।
शर्मीला होना
बच्चों की आदत अलग-अलग होती है, ऐसे में ज्यादातर बच्चों की आदत होती है कि वो बहुत ज्यादा शर्मीले होते हैं और किसी से भी बात करने में उन्हें शर्म आती है। इससे उनके साथ वाले बच्चे उनसे सही तरीके से बातचीन नहीं कर पाते, न ही वो उन्हें अच्छी तरह से कुछ बता पाते हैं। इसके कारण दूसरे बच्चे आपसे दूर रहने की कोशिश करते हैं। इस आदत को बदलने के लिए पैरैंट्स अपने बच्चों को रोजाना दूसरों से बात करना सिखाएं, उन्हें बोलने की आदत दें और सिखाएं कि अगर सामने वाला कुछ बोलता है तो उससे बात कैसे की जाए।
सामाजिक परेशानी
ज्यादातर बच्चों में ये आदत होती है कि वो किसी से भी जल्दी खुल नहीं पाते और और उनसे बात करने में हिचकिचाते हैं। दोस्त न बनने का एक मुख्य कारण ये भी होता है कि बच्चे सामाजिक परेशानियों का सामना करते हैं। इसेस आपका बच्चा दोस्त बनाने में भी हमेशा पीछे रहता है और दूसरों में बहुत कम दिलचस्पी दिखाता है। इसके लिए आप बच्चों को बाहर लेकर जाएं लोगों से बात कराएं और उन्हें बोलने की आदत सिखाएं।
चिड़चिड़ापन
बच्चों का चिड़चि़ड़ापन उनके लिए बहुत बुरी आदत के रूप में देखा जाता है, इस आदत के कारण अक्सर दूसरे बच्चे बात नहीं करना चाहते। ऐसा इसलिए क्योंकि जब किसी बच्चे की आदत चिड़चिड़ी हो जाती है तो वो हमेशा सबसे लड़ाई करना, चिड़चिड़ेपन में बात करना और किसी को भी डांटने जैसी हरकतें करता है। इस कारण दूसरे बच्चे उन बच्चों से दूर रहना ही पसंद करते हैं। ये आदत बड़े होने के बाद गंभीर स्थिति भी पैदा कर सकती है इसलिए जरूरी है कि आप अपने बच्चों को इस आदत से दूर करें। इसके लिए आप उन्हें गुस्सा न करने की आदत, लड़ाई न करना और दूसरों के साथ प्यार से बात करने की आदत दें।
झूठ बोलना
झूठ बोलना बड़ा हो या बच्चा हर किसी के लिए एक बुरी आदत होती है। जब आपका बच्चा किसी से झूठ बोलता है और पकड़ा जाता है तो दूसरे बच्चे ऐसे बच्चों से दूर रहते हैं। बच्चों को झूठ बोलने की आदत माता-पिता को जल्द से जल्द छुड़ानी चाहिए। इससे वो हमेशा सच बोलेंगे और सच्चाई के साथ चलना सीखेंगे।
ये भी पढ़े :
# इन 5 संकेतों से पता चलती हैं अपने पार्टनर के लिए कितना महत्व रखते हैं आप
# पति-पत्नी के रिश्ते में इन तरीकों से कायम रखें भरोसा, बनी रहेगी मजबूती
# इस तरह विकसित करें बच्चों में सोचने की क्षमता, मानसिक रूप से होंगे मजबूत
# इन तरीकों से कराए पार्टनर को अपनेपन का एहसास, मजबूत होगा रिश्ता, आएगी नजदीकियां
# सभी के सामने बच्चों को डांटना नहीं मुनासिब, इन 5 तरीकों से पड़ता हैं बुरा प्रभाव