इन तरीकों को अपनाकर आप भी बना सकतें है अपने रिश्ते को खूबसूरत और मजबूत

By: Ankur Mon, 04 Dec 2017 12:35:13

इन तरीकों को अपनाकर आप भी बना सकतें है अपने रिश्ते को खूबसूरत और मजबूत

हर इंसान को अपनी आजादी प्यारी होती है, चाहे वह पति-पत्नी हों, बुजुर्ग या फिर बच्चे ही क्यों न हों। क्योंकि, कोई भी रिलेशनशिप सिर्फ प्यार से नहीं चलता, बल्कि उसे चलाने के लिए कई ऐसी चीजें हैं जो मायने रखती हैं। जिसमें एक है रिश्ते में स्पेस देना, क्योंकि जरूरत से ज्यादा रोक-टोक रिश्ते में दरारें पैदा कर सकती हैं। खासतौर से शादीशुदा जिंदगी में स्पेस का होना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि, एक-दुसरे की पसंद, नापसंद और खासकर उसके निजी स्वतंत्रा का ख्याल रखना बेहद मायने रखता है। अगर आप अपने पार्टनर पर हमेशा नजर रखेंगे तो वो रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगा। तो अगर आप अपने रिश्ते को ज्यादा समय तक बनाएं रखना चाहते हैं तो एक-दूसरे को स्पेस जरूर दें। आइए जानते हैं किन तरीकों से आप अपने रिश्ते में अपने पार्टनर को स्पेस दे सकते हैं।

couple goals,give space to your partner,relationship,mates and me

* ज्यादा दखलअंदाज़ी न दें : किसी भी रिलेशन में ज्यादा दखलअंदाज़ी रिश्ते को ख़राब कर सकती हैं, खासकर पति-पत्नी के रिश्ते को। ऐसे में अपने पार्टनर को समय दें, साथ ही उनकी जिंदगी में ज्यादा ताक-झाक या रोका-टोकी न करें। ऐसे में यह भी सही नहीं है कि पार्टनर को अकेला छोड़ दिया जाये, लेकिन उसे उसकी सोच को कायम रखने के लिए सोचने का मौका जरूर दें।

* अपनी भावनाओं को समझें
: अगर आप अपने रिश्ते में एक-दूसरे को स्पेस देना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी भावनाओं के बारे में सोचना चाहिए। आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए आप अपने पार्टनर से क्या चाहते हैं। अगर आपको अपनी भावनाओं के बारे में पता होगा तो आप अपने पार्टनर को स्पेस दे पाएंगें और आपका रिश्ता भी अच्छा रहेगा।

* नकारात्मक भाव न पनपने दें : अपने साथी को हमेशा उसकी गलतियां बताने में न रहें। क्योंकि, इससे कभी- कभी आपकी सही बात भी गलत लगने लगती है। ऐसा हस्तक्षेप के कारण होता है, क्योंकि इससे नकारात्मक भाव जैसे जलन, शक और एक-दूसरे के प्रति ईमानदार न होने जैसी सोच दिलों में घर कर जाती हैं।

* अपने प्यार को दिखाएं : अगर आप अपने पार्टनर को अपना प्यार दिखाएंगें तो वो आपको लेकर इंसिक्योर महसूस नहीं करेंगे और आपको स्पेस देने से भी नहीं घबराएंगें। वैसे भी अपने रिश्ते को लंबे समय तक बनाएं रखने के लिए आपको अपने प्यार को दिखाना बेहद आवश्यक होता है। इससे आपका प्यार समय के साथ और गहरा होता जाएगा।

* असुरक्षा की भावना न होने दें : हर पति-पत्नी के बीच झगड़े की मुख्य वजह असुरक्षा और ईगो होता है। अगर आप अपने पार्टनर को प्रॉपर स्पेस देते है तो उसके मन में किसी भी प्रकार की असुरक्षा की भावना नहीं रहेगी और न ही आपके मन में रहेगी। आप दोनों हमेशा प्यार से रहें, हंसी-मजाक करें, लेकिन श़क के घेरे में लेकर हजार सवाल न पूछें। इससे सिर्फ झगड़ा ही होगा।

* अपने पार्टनर से अपने स्पेस के बारे में ध्यान से बात करें : अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको स्पेस नहीं दे रहा है तो आपको उसे बहुत प्यार से इस बात को समझाने की जरूरत है। कभी भी अपने स्पेस के बारे में अपने पार्टनर से बात करते वक्त आक्रामक नहीं हो, वरना आपका रिश्ता टूट सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com