लड़के प्यार तो करते हैं, लेकिन शादी नहीं कर सकते, जाने क्यों ?

By: Ankur Wed, 22 Nov 2017 4:18:56

लड़के प्यार तो करते हैं, लेकिन शादी नहीं कर सकते, जाने क्यों ?

वक्त के साथ शादी विवाह जैसे रिश्तों में भी काफी बदलाव देखा जा रहा है। पहले की अपेक्षा में और अब की अपेक्षा में काफी अंतर आ गया है। आपने यह कहावत तो खूब सुनी होगी। 'शादी ऐसा लड्डू है जिसे खाने वाला भी पछताता है और न खाने वाला भी'। लेकिन आजकल के लड़के-लड़कियां शादी का नाम लेते ही बहाने बनाने शुरू कर देते हैं। जबकि पहले के लोग शादी का नाम सुनकर शर्म के मारे मुंह नीचे कर लेते थे। शादी को लेकर आज कल की युवा पीडिय़ों के विचार बिल्कुल अलग है। एक वो दौर था, जब प्यार मतलब शादी। दोनों की हां के बाद बस अगला मोटो शादी के लिए परिवार के लोगों को मनाना ही होता था। लेकिन, आज के दौर में ऐसा नहीं है। अब लगभग 85 फीसदी लड़के यही कहते हैं कि वो प्यार तो करते हैं, लेकिन शादी नहीं कर सकते। लड़के शादी के नाम से भागते हैं और जहां तक संभव हो शादी की बात को टाल ही देते हैं। इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं, जिनकी वजह से वो ऐसा कर रहे हों, आइये जानते हैं उन कारणों को।

mates and me,girls,boys,relations,relationship,fear of marriage

# कमिटमेंट फोबिया : कमिटमेंट का डर लड़कों के शादी से दूर भागने की एक सबसे बड़ी वजह होती है। अधिकांश लड़कों को कमिटमेंट से डर लगने लगा है। शादी के पहले अफेयर में कमिटमेंट तो होता है, लेकिन दोनों ही लोग कहीं न कहीं भविष्य में जुदाई को लेकर भी तैयार होते हैं। लेकिन शादी उन्हें किसी जिंदगी भर बांध देने वाली जंजीर के जैसी लगती है।

# जिम्मेदारी से डर
: लड़कों का मानना है कि शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ जाती है इसलिए लड़के पहले ही अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत कर लेना चाहते हैं। यही नहीं वे डरते हैं कि शादी के बाद वे नौकरी को जितना वक़्त देंगे, उससे कहीं ज्यादा उन्हें घर व परिवार को देना होगा और उनकी तरक्की में बधा पैदा होगी।

# जॉब और करियर की चिंता
: अकसर शादी से पहले युवाओं को डर होता है कि शादी के बाद उनके खर्च बहुत बढ़ जाएंगे और पहले की तरह वे अपनी तनख्वा को खुद पर खुल कर खर्च नहीं कर पाएंगे। यही नहीं वे डरते हैं कि शादी के बाद वे नौकरी को जितना वक़्त देंगे, उससे कहीं ज्यादा उन्हें घर व परिवार को देना होगा और अनकी तरक्की में बाधा पैदा होगी।

# आजादी :
शादी की बात करने पर कोई जवान लड़का किसी क्रांतिकारी जैसा हो जाता है। किसी भी कीमत पर वो अपनी आजादी को दांव पर नहीं लगाना चाहता। उनका मानना होता है कि शादी करने के बाद जैसे आपके पंख काट दिए गए हों, ताकि आप आसमानों में ऊंची उड़ान न भर सकें।

# घरेलू नहीं बनना चाहते :
बच्चे का डायपर, घर के सब्जी और राशन, बिजली का बिल, लड़के शादीशुदा लोगों की जिंदगी की ये बातें देखकर शादी से घबराते हैं। उन्हें ये ज़िंदगी बेहद बोरियत भरी लगती है और इससे किनारा करने के लिए लोग शादी से ही किनारा करना बेहतर समझते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com