इन टिप्स की मदद से टीनएज बच्चों को जोड़े रखें अपने परिवार से
By: Kratika Sun, 14 June 2020 4:54:06
टीनएज बच्चो की परवरिश आज ज्यादातर पेरेंट्स की एक बड़ी समस्या है। सभी माता-पिता के पास कोई न कोई ऐसी समस्या ज़रूर है, जो ये बताती है कि आज की टीनएज पेरेंटिंग किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।एक बच्चा भविष्य में कैसा नागरिक बनेगा, ये बहुत-कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि उस बच्चे की परवरिश में उसके परिवार ने किन संस्कारों के बीज बोए हैं।बच्चों का मन समझ पाना बेहद मुश्किल काम है। ऐसे में जब बात हो बच्चों को परिवार का महत्त्व बताने और उससे जोड़े रखने की तो यह किसी चुनौती से कम नही हप्ता । आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ टिप्स, जो जोड़ेंगे बच्चों को परिवार से ।
- अपने बच्चे की सुरक्षा जरूर सुनिश्चित कीजिए, लेकिन उसके लिए उसे हर वक्त घेरे रखने की जरूरत नहीं है।बच्चे को थोड़ा समय दें, जब वह आपकी नहीं, बल्कि पूरी तरह से सिर्फ अपने मन की सुनें और काम करे।
- बच्चे को सही-गलत का फर्क जरूर समझाइए, लेकिन उसकी हर बात को सही-गलत के तराजू में मत तोलिए। बच्चे की छोटी-छोटी कोशिशों और कामों को भी सराहिए। इससे उसके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।
- बच्चे को गलती करने का अधिकार भी दीजिए। साथ ही उसे ये विश्वास भी दीजिए कि अगर वह कहीं कोई गलती करता है या लड़खड़ाता है, तब भी आप उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
- बच्चे की शरारत और जिद को समझिए और कभी भी इसे बढ़ावा देने का काम मत कीजिए।
- परिवार में अनुशासन जरूरी है, इसलिए कोशिश करें कि कभी भी परिवार के एक सदस्य द्वारा की जा रही बात का विरोध बच्चे के सामने नहि करे इससे बच्चा कभी उस व्यक्ति बातों पर ध्यान नहीं देगा।
- बच्चे को ये जरूर महसू कराएं कि आप उसकी हर जरूरत तो पूरा करेंगे, लेकिन उसके जिद कर लेने भर से हर गलत बात नहीं मानी जाएगी। साथ ही बच्चे को भी ये एहसास होना चाहिए कि आप उसके लिए कितनी कड़ी मेहनत करते हैं, ताकि वह श्रम का मूल्य समझ सके।
- बच्चे में बचत करने की आदत विकसित करें। साथ ही उसे अपने पैसों का सही उपयोग करने की शिक्षा भी दें।
- बच्चे को सिर्फ अपने तक सीमित नहीं रखिए, बल्कि उसे और रिश्तों की नजदीकी भी महसूस होने दीजिए।