इन 7 चीजों को याद करके फिरसे लौट आएगा बचपन

By: Pinki Wed, 26 July 2017 6:25:05

इन 7 चीजों को याद करके फिरसे लौट आएगा बचपन

अगर आपका बचपन 90 के दशक में बीता है, तो आपको ये चीजें ताउम्र याद रहेंगी, जैसे पानी में तैरती नांव, बिजली गुल हो जाने पर लालटेन के साथ पढ़ाई करना। इसके अलावा दोस्‍तों के साथ हो हल्‍ला करना और कई ऐसी चीजें जो आज तो कई टेक्‍नोलॉजी समय के साथ कहीं खो गई हैं। आइए आज हम 90 वें के दशक से जुड़ी ऐसी चीजों बता रहे हैं, जिनस 90 वे के किड्स को बचपन याद आ जाएगा।

every 90s kid will remember his child hood after seeing these 7 pics

चुइंग गम

उस जमाने में चुइंग गम खाना किसी टशन या स्‍टाइल मारने से कम नहीं होता था। 90 के किड्स चुइंग गम को बबलगम कहा करते थे।

every 90s kid will remember his child hood after seeing these 7 pics

किस्मी बार

इन वेल्‍यू होती थी। आजकल कई तरह की चॉकलेट मिलने लगी है लेकिन उस समय ये छोटी छोटी चॉकलेट चेहरे पर स्‍माइल ले आती थी।

every 90s kid will remember his child hood after seeing these 7 pics

फाउंटेन पेन

जब पहली बार पेन से लिखना शुरू करते थे, तो उस समय बच्‍चों में फाउंटेन पेन को लेकर एक अलग ही एक्‍साइटमेंट देखने को मिलती थी। 90 के हर बच्‍चें ने स्‍कूल में फाउंटेन पेन में स्‍याही भरकर जरुर एक बार यूनिफॉर्म तो गंदी की ही होगी।

every 90s kid will remember his child hood after seeing these 7 pics

खुशियों की चाबी

90 वें में यह स्‍पेनर किसी खुशियों की चाबी से कम नहीं था। हम में से कई होंगे जिन्‍होंने इस स्‍पेनर का उपयोग किया हैं।

every 90s kid will remember his child hood after seeing these 7 pics

वॉकमैन

90 के दशक में ज्‍यादात्‍तर बच्‍चों का साथी वॉकमैन हुआ करता था। उस समय आप कानों में ईयरप्‍लग डालकर आपने 90वें के कई पॉपुलर सॉन्‍ग सुने हैं।

every 90s kid will remember his child hood after seeing these 7 pics

वीडियो गेम

वीडियो गेम में बैठकर घंटे गुजार देना यह सबका फेवरेट टाइमपास हुआ करता था। अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ना हमें खुद को खुशी से पागल कर देता था और ये वीडियो गेम हम किसी के साथ शेयर करना पसंद नहीं करते थे।

every 90s kid will remember his child hood after seeing these 7 pics

कार्ड कलेक्‍शन

WWF के रेसलर के कार्ड इकट्ठा करना भी हमारी आदतों में शुमार था। हम जितने कार्ड इक्‍ट्ठा करते थे, उतने ही बड़े फैन कहलाएं जाते थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com