संबंध बनाने के दौरान कभी न करें पार्टनर से ये बातें

By: Ankur Wed, 29 Nov 2017 2:43:07

संबंध बनाने के दौरान कभी न करें पार्टनर से ये बातें

पति और पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता है और इस शादीशुदा रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध भी अच्छे होने चाहिए है लेकिन कई बार पति-पत्नी के बीच ऐसी गलतियां हो जाती है, जो उनके बीच दूरियां बना सकती हैं। रिश्ते में प्यार और विश्वास होना बहुत जरूरी हैं। वहीं, संबंध बनाने से रिश्ता मजबूत होता है। कई बार संबंध बनाने के बाद लोग कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जिससे रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में ख्याल रखें कि आप कोई ऐसी बात न कहें जो आपके पार्टनर को बुरी लगे। आज हम आपको बताते हैं कि संबंध बनाने के दौरान पार्टनर से कौन-सी बातें नहीं कहनी चाहिए।

intimacy talks,couple talks during intimacy,mates and me,couple goals

* परेशानियों की चर्चा : पति-पत्नी के बीच होने वाले शारीरिक संबंध के समय दोनों की सहमति का होना काफी आवश्यक है और दोनों के बीच प्यार के अलावा किसी और चीज की जगह नहीं होनी चाहिए, पर अक्सर देखा जाता है कि जब कपल्स संबंध बनाते है, तो लड़कियां प्यार भरी बातों के छोड़कर इधर-उधर की बातें करने लग जाती है। अपनी दिन भर की समस्याओं का ढ़िढोरा पीटने के लिए महिलाओं को बस वो ही समय सही लगता है। लेकिन यही बातें उनके रिश्ते में प्यार की जगह दूरियां बढ़ाने का कारण बनती है।

* किसी बात का दवाव ना डा
लें : हर कोई अपनी तारीफ सुनना पसंद करता है लेकिन संबंध बनाने के बात अपनी तारीफ सुनना कोई जरूरी बात नहीं है। अपनी तारीफ के लिए पार्टनर पर जोर ना डालें।

* विश्वास नहीं रहा : अपने पार्टनर से कभी ऐसा न कहें कि मुझे आप पर अब विश्वास नहीं रहा क्योंकि पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास की नींव पर टिका होता है। जिस रिश्ते में विश्वास नाम की कोई चीज न हो वह ज्यादा समय तक नहीं टिकता।

* तुलना करना
: अक्सर लड़कियां संबंध के दौरान ही पार्टनर की तुलना किसी दूसरे एक्स से करने लगती है। जिससे दोनों के बीच प्यार की जगह तनाव बढ़ने लगता है।

* गलत बात ना बोले
: कई बार किसी बात की वजह से लड़ाई-झगड़ा हो जाता है तो छोड़ने-छुड़ाने की बात गलती से मुंह से निकल जाती है, जो पार्टनर को दुख पहुंचा सकती है। इसलिए ऐसे समय इस तरह की बात भूलकर न करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com