सेक्स की इन अलग-अलग स्टेज के साथ एन्जॉय करे अपनी मैरिड लाइफ
By: Ankur Tue, 07 Aug 2018 6:14:50
शादी को दो दिलों का संगम माना जाता हैं। लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी में दो शरीरों का मिलन भी उतना ही जरूरी हैं, जितना कि दो दिलों का बंधन। क्योंकि व्यक्ति की शारीरिक जरूरतें पूरी नहीं होने पर दिलों में भी दूरियां आने लगती हैं। माना जाता है कि शादी के बाद हनीमून पीरियड के खत्म होते ही सेक्स लाइफ भी खत्म हो जाती है। हांलाकि ऐसा नहीं हैं क्योंकि शादी के बाद भी सेक्स होता हैं, लेकिन जिंदगी की अलग-अलग स्टेज पर होता हैं बस उसका मजा लेने की जरूरत हैं। आज हम आपको शादीशुदा जिंदगी के अलग अलग पड़ाव के साथ अलग अलग स्टेज की सेक्स लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं।
* जब करीब आने का बहाना ढूंढते है
जब नई नई शादी होती है तो हर कपल की जिंदगी में ये पल आता है जब वो एक दूसरे को लेकर काफी एक्साइटेड होते है। और हर समय आप दोनों की नजरें एक दूसरें को ही ढूंढती रहते हैं। ये वो समय होता है कि आप दोनों एक दूसरे से अलग ही नहीं रहना चाहते हैं। भीड़ में भी आप दोनों एक दूसरे को छूनें और हर समय करीब आने के बहानें ढूंढा करते हैं। यकीन मानिए ये आपकी सेक्स लाइफ का सबसे गोल्डन टाइम होता है इसे हर कपल को जी भरकर जी लेना चाहिए।
* हनीमून सेक्स
शादी में हनीमून पीरियड बहुत खास होता है। ये वो समय होता है जब आप दोनों सबसे दूर घर पर या किसी आईलैंड पर एक दूसरे के साथ फुर्सत का समय बिताते हो और किंकी सेक्स एंजॉय करते हैं। ये वाइल्ड होने का सबसे अच्छा समय होता है जो आप नहीं छोड़ते हो।
* रूटीन सेक्स
फिर जैसे जैसे शादी को थोड़ा समय बिताता है तो सेक्स आपके लिए दूसरे काम जैसे जैसे- शाम में डिनर बनाना, टीवी देखना, बुक पढ़ना और सेक्स करना एक रुटीन बन जाता है। यहां आप में एक्साइटमेंट तो होती है लेकिन आपको लगने लगता है कि ये अब आपके जरुरी कामों के एक हिस्से में से है।
* बच्चे के लिए सेक्स
शादी का जो अगला स्टेज होता है वो होता है पैरेंट्स बनने का जब घरवालों के साथ आपको भी लगने लगता है कि आप बच्चें करने का सही समय है। इस समय आप अपने टाइमटेबल से कहीं ज्यादा सेक्स करते हैं और नए-नए तरीके एक्सपेरिमेंट करते हैं ताकि आपको गर्भधारण करने में कोई दिक्कत न हो।
* जब सेक्स में रुकावट आ जाना
हालांकि जरुरी नहीं है कि ऐसा हर किसी के साथ हो लेकिन बच्चे होने के बाद कई बार लोगों की लाइफ में यह फेज आता है जब एकदम से सेक्स लाइफ में पूर्णविराम लग जाता है। कई हफ्ते या महीनें गुजर जाते है आपके और आपके पार्टनर के बीच फिजिकल रिलेशन बने हुए। और सबसे बड़ी बात ये होती कि इससे आप दोनों को कई फर्क भी नहीं पड़ता।
* फिर से सेक्स लाइफ में रोमांच लाना
यह वह फेज है जब आप अपने रिश्ते में सेक्स का सूखापन खत्म करना चाहते हैं और बच्चों को दादा-दादी के पास भेजकर फिर से पुराने रोमांस में लौटना चाहते हैं। ये वो समय होता है जब आपको लगता है कि आप दोनों को एक बार फिर से अपने पुराने दिनों में लौटने की जरूरत हैं।
* एक्सपेरिमेंटल सेक्स
यह सेक्स की वह स्टेज है जब आप अपनी काम-वासना और किंकी साइड को पूरा करने के लिए सेक्स करते हैं। इस दौरान आप एडवेंचर से भरपूर होते हैं क्योंकि पार्टनर के साथ इस तरह से रहना आपको अच्छा लगता है। ये वो समय होता है कि आप एक बार फिर से अपने सेक्स लाइफ को एडवेंचर्स बनाते है और आपको ये समय भी काफी अच्छा लगता है। घर की जिम्मेदारियों के बीच रम जाने के बाद और बच्चें हो जाने के बाद और शादी लम्बे समय के बाद एक बार आप और आपके पार्टनर फिर से भीड़ के बीच एक दूसरे को ढूंढने लगते हैं।