रियलिटी शो का प्यार

By: Priyanka Maheshwari Wed, 05 Apr 2017 11:11:37

रियलिटी शो का प्यार

रियलिटी शोज़ एक जुए की तरह होते हैं जो लोगो को सफलता की सीढ़ी चढ़ा सकते हैं तो लोगो की छवि खराब भी कर सकते हैं। रियलिटी शोज़ न केवल सफलता दिलाता हैं बल्कि शो पर अपने लाइफ पार्टनर, अपने प्यार से भी मिलाते हैं। कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं, लेकिन कई जोड़ियां ऐसी भी हैं जिन्हें रियलिटी शो ने बनाया है।

Sneha Kapoor and Ruel Varindani

love affairs,prince narula,celebrities who fell in love on reality show,reality show love affairs,reality shows,sneha kapoor,ruel varindani,nora fatehi,bharati singh,harsh limbachiyaa

Sneha Kapoor एक  इंडियन सालसा डांसर, कोरियोग्राफर है। Sneha ने कई रियलिटी शोज़ में भाग लिया है, ऐसे हे रियलिटी शो सुपर डांसर में  Sneha को उनका प्यार Ruel Varindani मिले।  Ruel फिलिफिन के रहने वाले हैं, अभी  मुम्बई में रहते हैं। Ruel सुपर डांसर के विजेता के कोरियोग्राफर थे। इन दोनों का प्यार इसी शो से परवान चढ़ा। अभी दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।  

Prince Narula and Nora Fatehi

love affairs,prince narula,celebrities who fell in love on reality show,reality show love affairs,reality shows,sneha kapoor,ruel varindani,nora fatehi,bharati singh,harsh limbachiyaa

इस जोड़ी का प्यार बिग बॉस के घर से शुरू हुआ था जो घर के बहार भी कायम रहा।  Prince रोडीज़ और बिग बॉस सीजन 9 के विजेता रह चुके हैं और Nora कैनेडियन डांसर हैं।

Bharati Singh and Harsh Limbachiyaa

love affairs,prince narula,celebrities who fell in love on reality show,reality show love affairs,reality shows,sneha kapoor,ruel varindani,nora fatehi,bharati singh,harsh limbachiyaa

नच बलिये 8 में भाग लेने वाली जोड़ी Bharati Singh और  Harsh Limbachiyaa भी रियलिटी शो कॉमेडी क्लासेज के सेट पे मिले थे। Bharati हास्य जगत की महारानी है और Harsh हास्य पद लेखक हैं। दोनों का प्यार कॉमेडी क्लासेज के सेट से  शुरू होकर नच बलिये के सेट तक पहुँच गया। इस जोड़ी ने एक रिश्ते में बंधने की शुरुआत करदी है।  Bharati और  Harsh का रोक हो चूका है, जल्द ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com