इन संदेश के साथ मकर सक्रांति पर दें अपनों को शुभकामना
By: Ankur Thu, 14 Jan 2021 09:53:19
14 जनवरी का दिन अर्थात मकर सक्रांति का त्यौहार जिसकी धूम सभी तरफ देखी जा सकती हैं। आज के दिन सभी अपनों के साथ पतंगबाजी और पकवानों का आनंद उठाते हैं। इसी के साथ रिश्तेदारों को आज के दिन की शुभकामना भी दी जाती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए मकर सक्रांति के शुभकामना संदेश लेकर आए हैं।
खुले आसमा में जमी से बात न करो
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूलो करो
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो
यादें अक्सर होती है सताने के लिए
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें
ठण्ड की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कहीं जगह जगह पतंग है उड़ाना
कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनायें
बिन बादल बरसात नहीं होती
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती
हम जानते है हमारे बिना विश के आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना