पार्टनर के साथ नहाने के फायदे
By: Ankur Mundra Wed, 25 Oct 2017 4:06:09
किसी भी रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी है की आप दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। लेकिन बहुत से कपल ऐसे होते है जो एक दूसरे को अपना समय नहीं दे पाते है और कुछ दिनों के बाद उनके रिश्ते में दरार पैदा हो जाती है। रिश्ते में सेक्स ही इतना मायना नहीं रखता है, जितना कि आप दोनों का एक साथ समय बिताना। एक दूसरे के करीब आने के वैसे तो कई बहाने हैं लेकिन हम आपको एक आसान टिप्स यहां बता रहे हैं। इसके लिए आप अपने पार्टनर के साथ नहायें। ऐसा करने से न सिर्फ आपका टाइम बचेगा बल्कि इससे और भी कई फायदे हैं। आइये जानते हैं अपने पार्टनर के साथ नहाने से होने वाले फायदों के बारे में।
* रोमांस :
एक साथ शावर के नीचे नहाने से आपका रोमांस लेवल भी बढ़ जाता है। ऐसे समय में आपको अपने पार्टनर के और करीब आने का मौका मिल जाता है। माहौल को और ज्यादा रोमांटिक बनाने के लिए आप आस पास कैंडल जला सकते हैं और एसेंशियल ऑयल से पूरे बाथरूम को खुशनुमा बना सकते हैं।
* फोरप्ले :
बाथरूम में अपने पार्टनर के साथ नहाने के समय को आप फोरप्ले की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए धीरे धीरे एक दूसरे के कपड़े उतारें और शरीर के हर अंगों पर किस करें। थोड़ी ही देर ऐसा करने से आप दोनों का सेक्स का मूड बन भी बन सकता है और फिर आप ऐसे पलों को खुल कर आनंद उठा सकते है।
* सफाई :
जब आप अकेले नहाते हैं तो आपका हाथ शरीर के हर हिस्से में नहीं पहुंच पाता है और इसी वजह से कई लोग पीठ की सफाई ठीक से नहीं कर पाते हैं। ऐसे में जब आप अपने पार्टनर के साथ नहायेंगे तो ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी और आप दोनों एक दूसरे के शरीर के हर हिस्से को अच्छे से साफ़ कर लेंगे।
* मजेदार बनाए :
प्यार भरी छेड़छाड़ से आप नहाने जैसे बोरिंग काम को भी इंटरेस्टिंग बना सकते हैं। नहाते वक़्त मस्ती करें। एक दूसरे के ऊपर पानी फेंके या एक दूसरे के बालों में शैम्पू करें।
* डेटिंग :
बाहर किसी महंगे रेस्टोरेंट में डेट पर जाने से अच्छा है कि आप अपना डेट वेन्यू बाथरूम में ही फिक्स करें। बाथरूम को अच्छे से सजा लें और फिर जितना टाइम हो सके उसमें अपने पार्टनर के साथ बिताएं। इससे प्राइवेट जगह आपको पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिल सकती है।
* बचत :
पानी का एक-एक बूंद महत्वपूर्ण होता है और जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारे देश में पानी की बहुत किल्लत है। इसलिए पानी की बचत करना बहुत ज़रूरी हो जाता है। दुनिया में सबसे ज़्यादा पानी की बर्बादी लोग नहाते वक़्त ही करते हैं। ऐसे में जब दो लोग एक दूसरे के साथ नहाते हैं तो पानी कम खर्च होता है और समय भी बर्बाद होने से बचता है।
* रिश्ते की मजबूती :
एक साथ नहाने से पता चलता है कि आप एक दूसरे के साथ बिल्कुल कम्फ़र्टेबल हो गए हैं। यह आपके रिश्ते की मजबूती को भी दर्शाता है। इससे पता चलता है कि आपके बीच में कोई दीवार नहीं है और आप एक दूसरे में घुल-मिल गए हैं।