शाहरुख़ खान की ये 8 बाते देगी आप को प्रेरणा
By: Abhishek Sharma Thu, 16 Feb 2017 1:55:31
दिल्ली में जन्मे शाहरुख़ खान आज बॉलीवुड के जानी मानी हस्तियों में शुमार है। यह अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में राज़ करने वाले अभिनेता है। इन्हें रोमांस किंग, फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह जैसे नामो से भी संबोधित किया जाता है। आइये जानते है किंग खान के अभिप्ररित करने वाले विचार।
1. मैं अल्लाह से बात करता हूं , मैं उनकी इबादत हूं।
2.जब भी मैं बहुत अभिमानी महसूस करने लगता हूँ तो अमेरिका की यात्रा पर चला जाता हूँ, इमीग्रेशन वाले लात मार कर मेरे स्टारडम से स्टार निकल देते हैं।
3. ख़ुशी जाहिर करने का सबका अपना अपना तरीका हैं।
4. कामयाबी और नाकामयाबी दोनों जिंदगी के हिस्से हैं। दोनों ही स्थायी हैं।
5. प्यार के लिए सही समय और सही जगह नही होती ये किसी भी वक़्त हो जाता है।
6. सफलता एक अच्छी टीचर नही है , असफलता आपको विन्रम बनाती हैं।
7. मै एक अभिनेता हूँ , नेता नही।
8. जब में कोई सीन कर रहा हूँ , तो बस मेरे साथ अच्छे से रहिये। मैं बड़ी कारे,होटल के बड़े बड़े कमरे नही चाहता हूँ।
ये कुछ उच्च विचार है बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान के जो उन्हें एक अलग ही पहचान से सब के दिलो में राज़ करते हैं।