ये 5 लोग बनातें है आपकी शादी को यादगार
By: Kratika Mon, 18 Sept 2017 1:37:24
भारतीय शादी में लोगों में रिश्तेदारों की चहल-पहल काफी देखने को मिलती है. कोई भी शादी रिश्तेदारों के बिना अधूरी है. घर शादी वाला तभी लगता हैं जब रिश्तेदार घर पर आने लगे. अब कई रिश्तेदार तो ऐसे होते हैं, जो अपनी छाप सभी पर छोड़ देते हैं, जिन्हें चाह कर भी नहीं भुलाया जा सकता. ऐसे रिश्तेदार हर शादी में मिल ही जाते हैं, आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही रिश्तेदारों के बारे में.
# नखरे वाली चाची : शादी में संगीत न हो ऐसा तो बहुत कम ही होता है. अगर कोई बड़ा फंक्शन ना हो फिर भी ढोलक मंगवाकर घर के आँगन में या सड़क पर टैंट लगाकर तो नाच ही लिया जाता है. हर शादी में ऐसी कोई चाची, मामी या दीदी होती ही है जो हजार मिन्नतों के बाद ही नाचने के लिए तैयार होती है.
# जोडियाँ बनाने वाले रिश्तेदार : हर शादी में मैचमेकिंग यानी रिश्ता जोड़ने वाले रिश्तेदार मिल ही जाते है. अगर एक बार मिल जाए तो पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं लेते.
# Mr.flirt : शादी में अक्सर लड़के, लड़कियों को ताड़ते दिखाई देते है. उनके आगे-पीछे घूमने शुरू कर देते है. इनको तो 'Mr.flirt' का टैग दिया जा सकता है. शादी में मौजूद सारी लड़कियों को छेड़ना इन्ही की जिम्मेदारी होती है.
# हंगामे वाले अंकल : शादी भले ही काफी अच्छे से चल रही हो लेकिन बीच में कोई न कोई ऐसा अंकल आ ही जाए जो शराब से थूत होगा और हंगामा मचाकर शादी का माहौल खराब करेगा. इनको खाने से डेकोरेशन तक, कमरों से लेकर दुल्हन के मेकअप तक, सब बातों में कमी नजर आती है.
# अप्सराएं : ये वो अप्सराएं होती हैं, जिन्हें देखकर दूल्हा भी सोचने लगता है कि ये अब तक कहाँ थी. शादी वाले दिन फिटिंग आउटफिट में कोई न कोई हॉट भाभी मिल ही जाती है जो पूरी शादी में तहलका मचा देती है.