इन 5 तरीको से करें अपने प्यार का इजहार

By: Ankur Mundra Tue, 03 Oct 2017 11:53:17

इन 5 तरीको से करें अपने प्यार का इजहार

जिंदगी में एक बार तो सभी को प्यार होता है। प्यार सबको तो हो जाता है, लेकिन अपने दिल की बात कहने की हिम्मत किसी-किसी में ही होती है। कभी-कभी हमें लगता है कि जिससे हम प्यार का इजहार करेंगे कही वो इंकार न कर दें। हम यही सोच के अपने दिल की बात नहीं कह पाते। शायद हमारे दिल टूट भी सकता है। लेकिन जब हम किसी से प्यार करते है, तो हम ये नहीं सोचना चाहिए कि हम इजहार करेंगे या नहीं। भले ही कैसी भी सिचुएशन हो, आप उसे अपने लिए उसी तरह से महसूस करा सकते हैं, जैसे आप उसके लिए करते हैं। आइये आज हम बताते हैं आपको कैसे करें अपने प्यार का इजहार।

# सिचुएशन को समझते हुए शुरुआत करें

आपको सीधे ही रोमांटिक मोड में उतरने की जरूरत नहीं है। पहले उसे कॉम्प्लीमेंट्स देने से शुरुआत करें। उसकी तारीफ करने पर और "मैं आपको पसंद करता हूं" के जैसे कॉम्प्लीमेंट्स पर उसका रिएक्शन देखें। अगर वह मुस्काती है, ब्लश करती है, हल्के से शर्माती है, या आपके जैसे शब्दों के साथ प्रतिक्रिया करती है, तो आप जिस तरह से महसूस करते हैं, वह भी वैसा महसूस करती है।

# वेलेंटाइन डे

वेलेंटाइन डे से बेहतर और कोई दिन नहीं हो सकता। आप इस दिन अपनी गर्लफ्रेंड को अपने प्यार का एक अनूठा तोहफा दें। कोई तोहफा या फूलों का गुलदस्ता या कार्ड नहीं बल्कि अपने को समर्पित करें। और अपनी जीवन संगिनी बनाने का प्रस्ताव रखें।

tips to propose your love,love proposal tips,tips to propose,relationship tips

# पब्लिक जगह पर दबंगी से इजहार करके

हमेशा एक लड़की चाहती है कि अगर कोई लड़का उसको अपने प्यार के लिए राजी करे तो इजहार का तरीका अनोखा और दबंग हो। अब आप अगर किसी रेस्तरां या मॉल और पार्टी में उनके पसंदीदा गीत के साथ उनको I love you बोलते हैं तो जिंदगी भर यह बात उनको याद रहेगी। अब आप सोचो की आप थियेटर में फिल्म देख रहे हैं और तभी ब्रेक में स्क्रीन पर जाकर उनको प्रपोज करते हैं तब क्या वो ना बोल पायेंगे?

# ड्रामे या बड़े '"रोमांटिक"' इशारों से बचें

ड्रामेबाजी और फिल्मों की लाइने वास्तविक जीवन में काम नहीं करतीं। सिंपल रहें और इसे नॉमर्ल बनाएं - इन सबमें आपको सिर्फ अपनी भावनाओं को बाहर निकालने की जरूरत है।

# उनकी पसंद के 8 ऐसे तोहफे

कभी अपने सोचा है कि I love you कितने शब्दों का जोड़ है। इसमें कुल आठ शब्द हैं। आप उनके लिए 8 ऐसे तोहफे चुने, कैसे भी कैसे I love you बने। या उनके लिए हर गिफ्ट में एक love लैटर लिखकर रख दो। बस इस पत्र में बातें ऐसी लिखी हों कि वह उपहार भूलकर बस आपके पत्र याद रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com