क्यों बनाती है महिलाये किसी और व्यक्ति के साथ संबंध
By: Megha Thu, 13 July 2017 6:16:50
अक्सर ही महिलाओ में पाया जाता है की वह अपने पति से संतुष्ट न होकर किसी और से संबंध बना लेती है। शादीशुदा जिंदगी में प्यार के साथ साथ शारीरिक संबंध जरूरी होते है। लेकिन जब पुरुष अपनी पति के प्रति अपना प्यार नहीं दिखा पाए तो महिलाये किसी और के प्रति आकर्षित हो जाती है। महिलाये अपनी शर्म की वजह से अपने पति से खुलकर अपनी इच्छाओ को नहीं बता पाती है। धीरे धीरे वह अपने पति से दुरी सी बना लेती है। और भी कई कारण है जिनके बारे में हम आज आपको बातएंगे। तो आइये जाने इन बातो को.....
1. कई बार महिला अपने पति के साथ संबंधों से संतुष्ट नहीं होती। इस बात को वह खुलकर कह नहीं पाती, जिसकी वजह से बाहर की ओर भागती है।
2. कई बार पति के साथ न होने की वजह से वह अकेलापन महसूस करती हैं। कई बार पार्टनर काम के सिलसिले में देश से बाहर होते हैं। पार्टनर के अकेलेपन को दूर करने के लिए वह बाहर सहारा ढूंढती हैं।
3. लड़ाई हर पति-पत्नी में होती है लेकिन जरूरत से ज्यादा लड़ाई रिश्ते को खराब करती है। अगर दोनों की आपस में बिलकुल नहीं बनती तो जाहिर सी बात है कि दोनों संबंध बनाने से भी कतराते होंगे। ऐसे में कुछ महिलाएं बाहर रिश्ता बना लेती हैं।
4. सैक्स के मामले में पुरुषों की मानसिकता अजीब होती है। पुरुष अक्सर स्त्री के साथ सेक्स करते समय स्वयं सैक्स का पूरा आनन्द लेना तो चाहता है जबकि वह कभी यह जानने कि कोशिश नहीं करता, जिसकी वजह से वह खुश नहीं रह पाती और अन्य पुरुष की और खींची चले जाते है।
5. कई बार पति का अफेयर किसी ओर महिला के साथ होता है जिसकी वजह से वह उसे कभी भी उस नजर से नहीं देखता है। जिसकी वजह से महिला खुद को टूटा हुआ महसूस करती है, जिससे वह भी किसी ओर से प्यार की उम्मीद करती हैं और रिश्ता बनाती है।