स्पेशल ओकेजन के लिए घर पर ही बनाए आटे से बना यह स्वादिष्ट केक #Recipe

By: Ankur Thu, 03 Sept 2020 6:32:30

स्पेशल ओकेजन के लिए घर पर ही बनाए आटे से बना यह स्वादिष्ट केक #Recipe

कोरोना के बाद से जब भी कभी घर में कोई स्पेशल ओकेजन जैसे बर्थडे या कुछ भी होता हैं तो घर में ही केक बनाया जाता हैं। मैस्दा से बने केक तो आपने कई बार खाया होगा। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए आटे से बना केक लेकर आए हैं जिसका स्वाद आपको हमेशा याद रहेगा। तो आइये जानते हैं Wheat Cake की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा - 160 ग्राम
गाढ़ा दूध - 400 ग्राम
मक्खन - 90 ग्राम
मीठा सोडा - 1+ 1/2 छोटा चम्मच
वेनिला एसेंस -1 चम्मच
पानी - 1/4 कप + 2 बड़े चम्मच
नमक - 1-2 कप
चॉकलेट सिरप - गार्निश के लिए
ड्राई फ्रूट्स - गार्निश के लिए

wheat cake recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,आटा केक रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक टीन को मक्खन से ग्रीस कर ऊपर से थोड़ा सूखा आटा छिड़कें।
- अब एक बाउल में मक्खन, दूध और वेनिला एसेंस डालकर फेंट लें।
- एक अलग बाउल में मीठा सोडा और गेहूं का आटा मिक्स करें।
- 5 लीटर के कुकर की सीटी निकालकर उसमें नमक डालें और एक छिद्रित प्लेट रखकर गैस की मीडियम फ्लेम में कुकर बंद कर रखें।
- अब बाउल में आटा, पानी डालते हुए मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट तैयार कर लें।
- तैयार बैटर को टीन में डालकर कुकर में ध्यान से रखें।
- पहले 2-3 मिनट तक इसे गैस की मीडियम आंच पर पकाएं बाद में इसे गैस को स्लो करके करीब 35 मिनट तक केक को पकने दें।
- तय समय के बाद केक को चाकू की मदद से चैक कर लें।
- अगर चाकू में केक का बेटर लगा आया तो इसे कुछ मिनट और पकाए।
- उसके बाद तैयार केक को सर्विंग प्लेट में डालकर ऊपर से चॉकलेट सिरप और अपने मनपसंद ड्राई फ्रूट्स के साथ गार्निश कर अपनी टीचर को गिफ्ट करें।

ये भी पढ़े :

# वेज हो या नॉनवेज 'रूमाली रोटी' से बढ़ाए इसका स्वाद #Recipe

# साउथ इंडियन 'तड़का डोसा' बनेगा आपकी पहली पसंद #Recipe

# बच्चों का दिन स्पेशल बनाएंगे क्रिस्पी पोटैटो स्टिक्स #Recipe

# मीठे में ले घर के बने बेसन लड्डू का स्वाद #Recipe

# बेहतरीन स्नैक्स साबित होंगे चटपटे कॉर्न रोल्स, स्वाद ऐसा जो दिन बनाए #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com