वीकेंड स्पेशल में बनाए इटालियन डेज़र्ट 'तिरामिसू', मिलेगा कम मेहनत में बेहतरीन स्वाद #Recipe
By: Ankur Sat, 12 Dec 2020 3:27:31
वीकेंड आ चुका हैं जिसे स्पेशल बनाने के लिए घरों में डेज़र्ट बनाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पॉप्युलर इटालियन डेज़र्ट तिरामिसू बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो कि कम मेहनत में ही तैयार हो जाता हैं और बेहतरीन स्वाद देता हैं। तिरामिसू की मदद से आप अपने वीकेंड को और भी शानदार बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं तिरामिसू बनाने की Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 250 ग्राम फेंटी हुई फ्रेश क्रीम
- 100 ग्राम चीज़ (फेंटा हुआ)
- 1 टीस्पूून जिलेटिन (3 टेबलस्पूून पानी में घोला हुआ)
- 2 टीस्पूून इंस्टेंट कॉफी (5 मिली पानी में घोली हुई)
- 30 मिली कॉफी सिरप
- कोको चॉकलेट केक सजावट के लिए
बनाने की विधि
- कॉफी सिरप बनाने के लिए कॉफी पाउडर, पानी, शक्कर और दूध सभी को मिलाकर उबाल लें।
- ठंडा होने के लिए रख दें।
- भिगोए हुए जिलेटिन को धीमी आंच पर रख दें।
- एक बाउल में फेंटी हुई क्रीम, चीज़ और कॉफी सिरप मिलाकर फेंट लें।
- इस मिश्रण में जिलेटिन डालकर हल्के हाथों से फेंट लें।
- इस मिश्रण को केक स्लाइस पर छिड़कें, ताकि वह नरम हो जाए।
- फिर केक की एक स्लाइस टिन में रखकर क्रीमवाला मिश्रण फैलाएं।
- फिर केक की दूसरा स्लाइस रखकर थोड़ी-सी क्रीम फैलाएं।
- फिर केक की स्लाइस रखकर बची हुई क्रीम पूरी स्लाइस पर फैलाएं।
- ऊपर से कोको पाउडर छिड़ककर फ्रिज में 3-4 घंटे सेट होने के लिए रखें।
ये भी पढ़े :
# घर पर ही बनाए डालगोना कॉफी, बढ़ाएगी सर्दियों का मजा #Recipe
# इस तरह बनाए रेस्टोरेंट स्टाइल मटर पनीर, देखकर ही ललचाने लगेगा मन #Recipe
# मीठे में ले बादाम के हलवे का आनंद, स्वाद के साथ देगा शरीर को गर्माहट #Recipe
# वियतनामी लॉलीपॉप से बढाएं अपने पार्टी के मेनू की शान, मिलेगा बेहतरीन स्नैक्स #Recipe
# सर्दियों का मजा बढ़ाएगा गर्मा-गर्म चुकंदर सूप, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत #Recipe