ब्रेकफास्ट के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा टैंगी नूडल्स सैंडविच #Recipe

By: Ankur Thu, 25 Feb 2021 08:44:51

ब्रेकफास्ट के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा टैंगी नूडल्स सैंडविच #Recipe

सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान बच्चों को उनकी पसंद के व्यंजन मिल जाए तो वे पूरा दिन खुश रहते हैं। ऐसे में आप टैंगी नूडल्स सैंडविच बना सकते हैं जो ब्रेकफास्ट के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा और बच्चों के चहरे पर मुस्कान लाने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं टैंगी नूडल्स सैंडविच बनाने की Recipe के बारे में।

टैंगी नूडल्स के लिए सामग्री

- ढाई कप उबले हुए नूडल्स
- 1 कप कटी हुई लाल-हरी, पीली शिमला मिर्च
- 1 टीस्पून बारीक़ कटी हुई सेलेरी
- 1 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ अदरक
- 1 टीस्पून तेल, नमक स्वादानुसार

tangy noodle sandwich recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,टैंगी नूडल्स सैंडविच रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

सॉस के लिए सामग्री

- 1 टेबलस्पून सोया सॉस
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
- डेढ़ टीस्पून तिल का तेल
- 2 टीस्पून शक्कर (ऐच्छिक)
- 2 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
- 2 टेबलस्पून टोमैटो केचअप

अन्य सामग्री

- 2 टेबलस्पून बटर
- स्वीट चिली सॉस स्वादानुसार
- 5 ब्रेड की स्लाइसेस

बनाने की विधि

- फ्राइंग पैन में तेल गरम करके सेलेरी, अदरक, तीनों शिमला मिर्च और नमक मिलाकर तेज़ आंच पर 5 मिनट तक भून लें।
- उबले नूडल्स मिलाकर 2 मिनट तक और भून लें।
- पैन में सॉस की सामग्री को मिलाकर 2 मिनट तक पकाएं।
- फिर आंच से उतार लें।
- ब्रेड की स्लाइस पर बटर और स्वीट चिली सॉस लगाकर टैंगी नूडल्स स्टफ करके ग्रिल करें।

ये भी पढ़े :

# स्नैक्स में लें क्रिस्पी टॉस्ड बेबी कॉर्न का चटपटा स्वाद, बनाना बहुत आसान #Recipe

# ब्रेकफास्ट में बनाए सूजी बेसन चीला, बच्चे हो या बड़े सभी को आएगा पसंद #Recipe

# शाम की चाय के साथ लें पनीर एंड स्पिनेच पफ़ का स्वाद, सभी को आएगा पसंद #Recipe

# ग्रिल्ड चीज एग सैंडविच के साथ करें दिन की शुरुआत, बन जाएगा सभी का दिन #Recipe

# इस तरह बनाए व्रत के लिए साबूदाना खिचड़ी, मिलेगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com