मिनटों में तैयार होगी स्वादिष्ट स्वीट कॉर्न टिक्की, सभी खाएंगे बड़े चाव से #Recipe

By: Ankur Tue, 02 Mar 2021 09:21:31

मिनटों में तैयार होगी स्वादिष्ट स्वीट कॉर्न टिक्की, सभी खाएंगे बड़े चाव से #Recipe

सुबह के ब्रेकफास्ट के दौरान कुछ ऐसी चीज बनाई जानी चाहिए जो स्वादिष्ट होने के साथ ही सभी सेहतमंद भी हो। ऐसे में आज हम आपके लिए स्वादिष्ट स्वीट कॉर्न टिक्की बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो मिनटों में तैयार हो जाती हैं और इसे बच्चे हो या बड़े सभी चाव से खाना पसंद करते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

उबले आलू - 2
बेसन - 2-3 चम्मच
उबले हुए स्वीट कॉर्न - 1/2 कप
हरी मिर्च - 2 से 3
अदरक - 1 इंच
चाट मसाला - 1/2 चम्मच
ब्रेड स्लाइस - 4
पोहा - 1/2 कप
हरा धनिया - आवश्यकतानुसार
नमक - स्वादानुसार

sweet corn tikki recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,स्वीट कॉर्न टिक्की रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले उबले हुए आलू को छीलकर एक बड़े बाउल में अच्छी तरह से मैश कर लें।
- मैश किए हुए आलू में उबले हुए स्वीट कॉर्न मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करते हुए पेस्ट तैयार करें।
- अब ब्रेड स्लाइस को मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें और ब्रेड के पाउडर को आलू और स्वीट कॉर्न के मिश्रण में अच्छी तरह से मिलाएं।
- पोहे को थोड़ी देर के लिए पानी में भिगो दें और इसे पानी से निकालकर इसका पानी निचोड़कर आलू और स्वीट कॉर्न के मिश्रण में अच्छी तरह से मिलाएं।
- बाइंडिंग के लिए इस पेस्ट में थोड़ा बेसन डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
- इस पेस्ट में हरी मिर्च, अदरक, चाट मसाला, हरीा धनिया और नमक मिलाकर डो तैयार करें।
- आलू और स्वीट कॉर्न के मिश्रण से गोले बना लें और उनको हाथों से चपटा करते हुए टिक्की का आकर दें।
- एक नॉन स्टिक पैन या कढ़ाई गैस में रखें और उसमें तेल डालकर गरम करें।
- तेल गरम होने पर एक-एक करके टिक्कियां पैन में रखें और गैस की फ्लेम मीडियम से धीमी कर दें।
- टिक्की को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक अच्छी तरह से सेक लें।
- अच्छी तरह से सिक जाने पर इसे पैन से निकाल लें।
- 10 मिनट में स्वीट कॉर्न टिक्की तैयार है।
- इसे आप सॉस या हरी चटनी के साथ गरमा-गरम सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# चायनीज डिश चिली पोटैटो बनेगा बेहतरीन स्नैक्स, शाम की चाय के साथ लें इसका मजा #Recipe

# ब्रेकफास्ट में आजमाए पिज्जा सैंडविच, बन जाएगा बच्चों का दिन #Recipe

# पालक छोले के साथ अपने वीकेंड को बनाए जायकेदार, सभी करेंगे आपकी तारीफ #Recipe

# क्या आपको भी पसंद हैं मिर्च का खट्टा-मीठा अचार, इस तरह करें मिनटों में तैयार #Recipe

# राजस्थानी घेवर से कराएं सभी का मुंह मीठा, बनाएं मौके को और खास #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com