ब्रेकफास्ट में बनाए सूजी बेसन चीला, बच्चे हो या बड़े सभी को आएगा पसंद #Recipe

By: Ankur Wed, 24 Feb 2021 09:10:23

ब्रेकफास्ट में बनाए सूजी बेसन चीला, बच्चे हो या बड़े सभी को आएगा पसंद #Recipe

बच्चों की अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी हैं हेल्दी ब्रेकफास्ट। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए सूजी बेसन चीला बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बच्चे हो या बड़े सभी को पसंद आएगा। यह स्वाद के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होगा और बच्चों को पूरे दिन की एनर्जी प्रदान करेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

सूजी - 1/2 कप
बेसन - 1/2 कप
दही - 1/2 कप
प्याज - 1 (कटा हुआ)
टमाटर - 1 (कटा हुआ)
हरी मिर्च - 1 (कटी हुई)
लहसुन - 1 छोटा चम्मच
नमक - स्वाद अनुसार

suji besan chilla recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,सूजी बेसन चीला रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

लाल मिर्च पाउडर - स्वाद अनुसार
पानी - जरूरत अनुसार
धनिया पत्ती - 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा) गार्निश करने के लिए

बनाने की वि​धि

- सबसे पहले एक बाउल में दही और पानी डालकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
- अब इसमें सूजी, बेसन और नमक मिलाकर 20-25 मिनट के लिए अलग रख दें।
- सूजी के घोल में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, लहसुन और लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं।
- पैन में 1 छोटा चम्मच तेल गर्म करके ऊपर से एक एक करछी बैटर डालकर फैलाएं।
- चीला को दोनों तरफ से सेंक लें।
- लीजिए आपका सूजी बेसन चीला बनकर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# शाम की चाय के साथ लें पनीर एंड स्पिनेच पफ़ का स्वाद, सभी को आएगा पसंद #Recipe

# ग्रिल्ड चीज एग सैंडविच के साथ करें दिन की शुरुआत, बन जाएगा सभी का दिन #Recipe

# इस तरह बनाए व्रत के लिए साबूदाना खिचड़ी, मिलेगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

# मिल्क पाउडर रसमलाई से कराएं सभी का मुंह मीठा, मिनटों में होगी तैयार #Recipe

# पपीते का सूप देगा आपको स्वाद के साथ सेहत, बनाना बहुत आसान #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com