इस बार मीठे की जगह बनाए स्पाइसी मोदक, उठाए त्यौहार का आनंद #Recipe

By: Ankur Fri, 21 Aug 2020 6:32:15

इस बार मीठे की जगह बनाए स्पाइसी मोदक, उठाए त्यौहार का आनंद #Recipe

गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 22 अगस्त को मनाया जाना हैं। इस त्यौहार पर मीठे के रूप में मोदक पसंद किए जाते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए मीठे नहीं बल्कि स्पाइसी मोदक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से इस त्यौहार को स्पेशल बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

कवरिंग के लिए सामग्री

- 1 कप मैदा
- 1/8 कप सूजी
- 1 टेबलस्पून घी
- दूध और चुटकीभर नमक

spicy modak recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,ganesh chaturthi ,स्पाइसी मोदक रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, गणेश चतुर्थी

स्टफिंग के लिए सामग्री

- आधा कप उबली व मैश की हुई हरी मटर
- थोड़े-से करीपत्ते
- बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया और पुदीना
- 1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 2 टीस्पून तेल
- 1 टीस्पून इमली की चटनी
- नमक और शक्कर स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल

बनाने की विधि

- कवरिंग की सारी सामग्री मिलाकर गूंध लें और 10 मिनट के लिए रख दें।
- स्टफिंग के लिए पैन में तेल गर्म करके हरी मिर्च का पेस्ट, करीपत्ते, हरा धनिया और पुदीना मिलाकर भूनें।
- हरी मटर, नमक, शक्कर और इमली की चटनी मिलाकर आंच से उतार लें।
- ठंडा होने दें। गुंधे हुए मैदे कीलोई लेकर छोटी-छोटी रोटियां बेलें और स्टफिंग भरकर मोदक का आकार दें।
- गरम तेल में क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई कर लें।

ये भी पढ़े :

# गर्मियों के इन दिनों को 'एगलेस मैंगो मूस' से बनाए यादगार #Recipe

# मॉनसून स्पेशल में बनाने मिक्स्ड ऑमलेट, स्वाद और सेहत का संगम #Recipe

# मिनटों में तैयार होगी साबुदाने की टिक्की, व्रत में भी लें इसका स्वाद #Recipe

# बची हुई इडली से बनाए मसाला इडली फ्राई, मिलेगा बेहतरीन ब्रेकफास्ट #Recipe

# नाश्ते के लिए बेहतरीन आईडिया हैं 'पोहा ढ़ोकला' #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com