स्पेशल ड्रिंक आजमाए शर्बत-ए-अंगूर, देगा बेहतरीन स्वाद #Recipe
By: Ankur Sun, 19 July 2020 6:58:23
अक्सर देखा जाता हैं कि सुबह-सुबह नाश्ते के दौरान सभी को अपने काम पर जाने की जल्दी होती हैं जिसके चलते नाश्ते के दौरान ज्यादा कुछ तैयार नहीं हो पाता हैं। ऐसे में आप शर्बत-ए-अंगूर ड्रिंक ट्राई कर सकते हैं जो कि फटाफट मिनटों में तैयार हो जाती हैं और सेहत को भ फायदा पहुंचाती हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 500 ग्राम अंगूर
- 500 ग्राम शक्कर
- 750 मिली पानी
बनाने की विधि
- शक्कर और पानी को मिलाकर दो तार की चाशनी तैयार कर लें।
- अंगूर को धो लें और पीसकर रस निकाल लें।
- इस रस को चाशनी में मिला दें और धीमी आंच पर 1-2 उबाल आने तक पकाएं।
- ठंडा होने पर इस घोल को बोतल में डालकर रख दें।
- एक ग्लास में 4 टीस्पून तैयार शरबत डालें और ठंडा पानी मिलाकर सर्व करें।