वीकेंड स्नैक्स में बनाए शेज़वान फिंगर्स, स्पाइसी टेस्ट बनाएगा आपका दिन #Recipe

By: Ankur Sat, 06 Feb 2021 10:19:25

वीकेंड स्नैक्स में बनाए शेज़वान फिंगर्स, स्पाइसी टेस्ट बनाएगा आपका दिन #Recipe

वीकेंड आ चुका हैं जिसका सभी इंतजार करते हैं और इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। खासतौर से शाम के समय टीवी या मूवी देखते समय सभी को स्नैक्स की चाहत होती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए शेज़वान फिंगर्स बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्पाइसी टेस्ट आपके वीकेंड को स्पेशल बनाएगा। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 2 टेबलस्पून शेज़वान सॉस
- आधा कप पत्तागोभी और गाजर (दोनों कद्दूकस की हुई)
- आधा कप फ्रेंचबीन्स (बारीक़ कटे हुए)
- 2 हरी प्याज़ (बारीक़ कटे हुए)
- थोड़ा-सा हरा धनिया (बारीक़ कटे हुए)

schezwan fingers recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,शेज़वान फिंगर्स रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- ढाई टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
- 1/4 कप मैदा
- नमक स्वादानुसार
- के लिए तेल

बनाने की विधि

- तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें।
- चिकनाई लगे हाथों से लंबे-लंबे फिंगर्स बनाएं।
- कड़ाही में तेल गरम करके धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें।
- टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# गार्लिक चीज टोस्ट के साथ बनाए बच्चों का दिन स्पेशल #Recipe

# लजीज अंडा पराठा बनाएगा आपके ब्रेकफास्ट को स्वादिष्ट और पौष्टिक #Recipe

# शाम की चाय के साथ लें चटपटे समोसे का स्वाद, बन जाएगा आपका दिन #Recipe

# सेहत और स्वाद से भरपूर हैं चीज एंड वेजिटेबल सूप #Recipe

# नॉनवेज स्नैक्स में बनाए चिकन लॉलीपॉप, स्वाद बनाएगा आपका दिन #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com