नवरात्रि स्पेशल : मातारानी को लगाए स्वादिष्ट संदेश का भोग #Recipe
By: Ankur Fri, 23 Oct 2020 3:56:28
नवरात्रि का पावन पर्व जारी हैं और सभी इन नौ दिनों में माता का पूजन कर उन्हें भोग लगाया जाता हैं। मातारानी के भोग के लिए विभिन्न व्यंजन बनाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए स्वादिष्ट संदेश बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे भी भोग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
क्रीम मिल्क - 2 लीटर
नींबू का रस
सिरका या दही - 2 टेबलस्पून
पाउडर शुगर - ½ कप
दालचीनी पाउडर - ¼ टीस्पून
बादाम - 3 टेबलस्पून (गार्निश के लिए)
पिस्ता - 3 टेबलस्पून (गार्निश के लिए)
चेरी - 3 टेबलस्पून (गार्निश के लिए)
बनाने की विधि
- एक पैन में 2 लीटर दूध में नींबू का रस, सिरका या दही डालकर अच्छी तरह उबालें।
- दूध को तब तक उबालें जब तक यह पनीर जैसा न बन जाए।
- इसके बाद इसे मलमल के कपड़ें में छानकर उसमें ठंडा पानी डालें। अब इसे 30 मिनट के लिए साइड पर रख दें, ताकि सारा पानी निकल जाए।
- एक बाउल में पनीर डालकर उसे अच्छी तरह मैश करके आटे की तरह गूंद लें। फिर इसमें ½ कप पाउडर शुगर डालकर दोबारा गूंद लें।
- पैन में पनीर मिक्चर डालें और फिर में ¼ टीस्पून दालचीनी पाउडर डालकर 5 मिनट तक पकाएं। फिर इसे कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- आटे में से थोड़े से मिश्रण को हाथों में लेकर पेड़े का आकार दें। इसी तरह सभी पेड़ें तैयार कर लें।
- अब आप इसे ट्रे में सजाकर चेरी, बादाम और पिस्ता के साथ गार्निश करें।
- लीजिए आपके संदेश (Sandesh) बनकर तैयार है। अब आप इससे सबका मुंह मीठा करवाएं।
ये भी पढ़े :
# नवरात्रि स्पेशल : फलाहारी मखाना दही चाट के साथ लें व्रत में भी चटपटा स्वाद #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : व्रत में ले सकते हैं कुट्टू के पकौड़े का स्वाद #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : व्रत के दौरान इस अनोखे तरीके से बनाए आलू सब्जी, मिलेगा बेहतरीन स्वाद #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : व्रत के दौरान करें धनिया के आलू का सेवन, स्वाद के साथ मिलेगी एनर्जी #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : मातारानी को लगाए काजू कतली का भोग, घर पर ही बनाए आसानी से #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : लौकी का रायता आपको देगा स्वाद के साथ सेहत भी #Recipe
# नवरात्रि स्पेशल : व्रत के दौरान फलाहार में ले साबूदाना खीर का स्वाद #Recipe