मिनटों में तैयार होगी साबुदाने की टिक्की, व्रत में भी लें इसका स्वाद #Recipe

By: Ankur Thu, 20 Aug 2020 7:35:37

मिनटों में तैयार होगी साबुदाने की टिक्की, व्रत में भी लें इसका स्वाद #Recipe

व्रत के दिनों में साबूदाने को आहार में शामिल किया जाता हैं। लेकिन देखा जाता हैं कि हमेशा ही साबूदाने की खिचड़ी बना ली जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साबूदाने से टिक्की भी बने जा सकती हैं जो मिनटों में तैयार हो जाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए साबुदाने की टिक्की बनाने का तरीका लेकर आए हैं जिसका स्वाद स्नैक्स के तौर पर भी किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- तेल आवश्यकतानुसार
- 1 कप साबूदाना
- 4 उबले आलू
- आधा कप मूंगफली के दाने
- 2 हरी मिर्च
- अदरक पेस्ट
- हरा धनिया
- स्वादानुसार नमक

sabudana tikki recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,साबूदाना टिक्की रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

साबुदाने को तीन से चार घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद कड़ाही में मूंगफली को भूनकर उसका छिलका उतार लें और मिक्सी में पीस लें। उबले आलूओं को मैश कर लें। साबुदाने को पानी से निकालकर एक बार धो लें।

अब साबुदाने के साथ मूंगफली के पिसे हुए दाने, मैश किए आलू, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, हरा धनिया। गरम मसाला, लाल मिर्च, सूखी धनिया, नमक स्वादानुसार, नींबू का रस डालकर अच्छे से मैश कर लें। अब इस पेस्ट के गोल-गोल बॉल बनाकर चपटा आकार दें। जैसा टिक्की का आकार होता है।

एक कड़ाही में तेल गर्म करें और इन टिक्कियों को डीप फ्राई करें। जब ये सुनहरे हो जाएं तो टिश्यू पेपर पर निकालकर अतिरिक्त तेल को सोखने के लिए छोड़ दें। फिर गर्मागर्म हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें। वैसे तो आप चाहें तो इसे बिना मूंगफली के दाने के भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको मैदा या कार्न स्टार्च की जरूरत पड़ेगी।

ये भी पढ़े :

# नाश्ते के लिए बेहतरीन आईडिया हैं 'पोहा ढ़ोकला' #Recipe

# गणेश चतुर्थी के त्यौहार को स्पेशल बनाएगा केसर श्रीखंड #Recipe

# फ्यूज़न स्वीट डिश में आजमाए क्रैनबेरी कैंडी फज़ #Recipe

# नारियल मोदक से लगाए गणपति जी को भोग #Recipe

# हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट साबित होगा कॉर्न सैंडविच #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com