फलाहार के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं साबूदाना डोनट्स #Recipe

By: Ankur Tue, 07 July 2020 1:49:35

फलाहार के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं साबूदाना डोनट्स #Recipe

सावन का महीना चल रहा हैं और सभी इस पवित्र महीने में व्रत-उपवास रखते हैं। व्रत के दौरान फलाहार किया जाता है जिसमें साबूदाने का विशेष महत्व हैं। साबूदाने के कई व्यंजन का आपने स्वाद लिया होगा। लेकिन क्या आपने साबूदाना डोनट्स ट्राई किया हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए साबूदाना डोनट्स बनाने की Recipe लेकर आए हैं।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप साबूदाना
- 4 उबले हुए आलू
- आधा कप मूंगफली (भुना व दरदरा पिसा हुआ)
- 1 टीस्पून जीरा
- 2 टेबलस्पून नींबू का रस
- 2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- अदरक का 1 टुकड़ा (बारीक़ कटा हुआ)

sabudana donuts recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,साबूदाना डोनट्स रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- डेढ़ टीस्पून शक्कर (ऐच्छिक)
- 2 टेबलस्पून सामा का आटा
- सेंधा नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

- साबूदाना को 7-8 घंटे तक भिगोकर रखें।
- बाउल में तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें।
- मिश्रण अगर चिपचिपा लगे, तो उसमें सामा का आटा मिलाएं।
- चिकनाई लगे हाथों में थोड़ा-सा मिश्रण लेकर मीडियम साइज़ के वड़े बनाएं।
- उंगली से छेद करके इन वड़ों को गरम धीमी आंच पर क्रिस्पी होने तक तल लें।
- फलाहारी हरी चटनी या दही के साथ गरम-गरम सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# गर्मियों में स्वाद के साथ ठंडक देगी 'मैंगो मिंट लस्सी' #Recipe

# सावन स्पेशल : व्रत में बेहतरीन स्नैक्स हैं केले के चिप्स #Recipe

# सावन स्पेशल : व्रत के फलाहार में ले केले की पूरी का स्वाद #Recipe

# Sawan Special : व्रत के लिए बनाए चटपटा स्वाद देने वाली 'मखाना भेल' #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com