'साबूदाना कटलेट' बनेगा एकादशी उपवास का बेहतरीन स्नैक्स, जानें तरीका #Recipe
By: Ankur Mon, 06 Jan 2020 2:58:37
आज एकादशी का व्रत है और कई लोग इस दिन उपवास रखते है। उपवास वाले दिन लोग फलाहार लेना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'साबूदाना कटलेट' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो उपवास का बेहतरीन स्नैक्स बनेगा। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 250 ग्राम उबले हुए आलू
- 1 कप साबूदाना
- सेंधा नमक व काली मिर्च पाउडर (अपने स्वादानुसार)
- 1/2 कप भुनी मूंगफली
- 3 हरी मिर्च
- 1/2 कप बारिक कटा हरा धनिया
- 1/2 नीबू
- तलने के लिए तेल
बनाने की विधि
- सबसे पहले साबूदाने को धोकर पानी में भिगो दें।
- थोड़ी देर बाद इसका पानी निथारकर 1-2 घंटे के लिए रख दें।
- अब मूंगफली को दरदरा पीस लें और आलू को छीलकर मैश करें।
- इसमें साबूदाना, बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया, सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर, नीबू का रस तथा पिसी मूंगफली डालकर अच्छी तरह मिलाएं और मिश्रण तैयार कर लें।
- अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।
- साबूदान-आलू के मिश्रण की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर हल्का सा चपटा कर दें।
- अब इन्हें धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तलें।
- लीजिए साबूदाने के स्वादिष्ट कटलेट तैयार हैं।
- अब हरी चटनी के साथ गरमा-गरम पेश करें।