बेहतरीन स्वाद के साथ सेहत भी देंगे कच्चे केले के कोफ्ते #Recipe

By: Ankur Tue, 16 June 2020 2:19:24

बेहतरीन स्वाद के साथ सेहत भी देंगे कच्चे केले के कोफ्ते #Recipe

केले का सेवन तो आप सभी ने किया होगा जो कई पोषक तत्वों के चलते सेहतमंद होता हैं। लेकिन क्या आपने कभी कच्चे केले के कोफ्ते बनाने का ट्राई किया हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहतमंद भी होते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कच्चे केले के कोफ्ते बनाने कि Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

आवश्यक सामग्री

कच्चा केला - 5 (उबले हुए)
बेसन - 2 टेबलस्पून
अदरक पेस्ट - 1/2 टेबलस्पून
लहसुन पेस्ट - 1/2 टेबलस्पून
ऑयल - 1 कप
जीरा - 1/2 टेबलस्पून
हल्दी पाउडर - 1/2 टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टेबलस्पून
नमक - स्वादानुसार
गरम मसाला - 1 टेबलस्पून
तेजपत्ता - 2
प्याज - 2 (बारीक कटे हुए)
धनिया पत्ता - 1/2 कप(बारीक कटा हुआ)

raw banana kofta recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,कच्चे केले का कोफ्ता रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक बाउल में केले, बेसन, नमक, थोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर डालकर मैश करें।
- उसके बाद उसे कोफ्ते के आकार देकर अलग बाउल में रखें।
- अब गैस पर एक पैन में तेल गर्म करें।
- उसमें सभी कोफ्तों को हल्का भूरा होने तक तल लें।
- अब एक कढ़ाही में तेल डालकर उसमें जीरा, प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट और तेजपत्ता डालकर थोड़ी देर भूनें।
- मसाला पकने के बाद उसमें नमक, हल्दी और मिर्च पाउडर डालकर पकाएं।
- 6-7 मिनट तक मसाले के पकने के बाद उसमें कोफ्ते डालकर 10 से 12 मिनट तक पकाएं।
- पकने के बाद गैस बंद करें।
- आपके केले के कोफ्ते बनकर तैयार है। उसे धनिया पत्ती से गार्निश कर अपने मनपसंद रोटी, परांठे, चावल आदि के साथ सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com