छठ पूजा पर लगाया जाता हैं रसिया के प्रसाद का भोग #Recipe

By: Ankur Fri, 20 Nov 2020 4:30:52

छठ पूजा पर लगाया जाता हैं रसिया के प्रसाद का भोग #Recipe

छठ पूजा का त्योहार चार दिनों तक चलता हैं जिसमें हर दिन छठ मइया को पकवान चढ़ाए जाते हैं। इन्हीं प्रसाद में से एक हैं रसिया जिसे दूध और गुड़ से बनाया जाता हैं। छठ मइया को रसिया का भोग लगाया जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए रसिया बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

आवश्यक सामग्री

चावल - ½ (80 ग्राम)
गुड़ - 3/4 कप बारीक तोड़ा हुआ (150 ग्राम)
फुल क्रीम मिल्क - 1 लीटर
बादाम - 8-10
काजू - 8-10
किशमिश - 2 टेबल स्पून
इलायची - 5-6

rasiya recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,chhath puja prasad ,रसिया रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, छठ पूजा स्पेशल

बनाने की विधि

- रसिया यानी गुड़ की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बरतन में दूध उबालने के लिए रख दीजिए।
- इसके साथ ही सूखे मेवों को बारीक टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए।
- इसके साथ ही आधा कप चावल साफ करके धोकर 2 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दीजिए।
- दूध में उबाल आने पर चावलों को दूध में डाल कर मिला दीजिए। दूध को चम्मच से चलायें और खीर में उबाल आने के बाद गैस को धीमा कर दें। खीर को हर 1-2 मिनट में चलाते रहें ताकि वो बर्तन के तले पर न लगने पाएं।
- दूसरे बरतन में ½ कप पानी और गुड़ डाल कर गैस पर रख लें। जब गुड़ पानी में पूरी तरह से घुल जाए तो गैस बंद कर दें।
- जब चावल मुलायम हो जाएं तब खीर में काजू, किशमिश और बादाम डाल दें। चावल जब दूध में अच्छे से मिल जाए तो उसमें इलायची पाउडर डाल दें।
- खीर के ठंडा हो जाने पर, गुड़ का घोल छलनी से छान कर खीर में मिला दें। खीर बनकर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# छ्ठ पूजा स्पेशल : प्रसाद में बनाया जाता हैं 'ठेकुआ' #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com