राजस्थानी घेवर से कराएं सभी का मुंह मीठा, बनाएं मौके को और खास #Recipe

By: Ankur Fri, 26 Feb 2021 09:56:45

राजस्थानी घेवर से कराएं सभी का मुंह मीठा, बनाएं मौके को और खास #Recipe

महत्वपूर्ण और विशेष मौकों पर मीठे में कई व्यंजन बनाए जाते हैं। ऐसे में आप घर पर ही कई व्यंजन बनाकर मौके को खास बना सकते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए राजस्थानी घेवर बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे बहुत पसंद किया जाता हैं। राजस्थानी घेवर के साथ आप सभी का मुंह मीठा करा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

घेवर के लिए सामग्री

मैदा - 2 कप
पानी - 4 कप
दूध - 1/4 कप
देसी घी - 1/4 कप
देसी घी - जरूरत अनुसार (तलने के लिए)

rajasthani ghewar recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,राजस्थानी घेवर रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

चाशनी के लिए सामग्री

पानी - 1 कप
चीनी - 1, 1/2 कप
इलायची पाउडर - 1/4 चम्‍मच
मलाई - जरूरत अनुसार (गार्निश के लिए)
ड्राई फ्रूट्स - कटे हुए (गार्निश के लिए)

बनाने की विधि

- एक बाउल में घी, मैदा, दूध और पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं।
- पैन में घी गर्म करके उसमें घोल डालकर बुलबुले पड़ने दें।
- फिर इसके ऊपर 2-3 बार घोल डालें।
- अब चाकू की मदद से घेवर के बीच छेद करें।
- इसे गोल्डन ब्राउन होने तक तलें।
- तैयार घेवर को प्लेट में निकालकर एक्सट्रा घी टिश्यू से साफ करें।
- इसी तरह बाकी के घेवर बनाएं।
- अब अलग पैन में चाशनी की सामग्री डालकर उसे बनाएं।
- तैयार चाशनी में 10 सेकेंड तक घेवर भिगोएं।
- इसे सर्विंग डिश में निकाल कर ऊपर से मलाई व सूखे मेवों के साथ गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# घर पर ही बनाए लखनऊ के फेमस टुंडे कबाब, पेट भर जाएगा लेकिन मन नहीं #Recipe

# घर पर ही बनाए रेस्तरां स्टाइल लच्छा पराठा, भोजन को मिलेगा नया अंदाज #Recipe

# ब्रेकफास्ट के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा टैंगी नूडल्स सैंडविच #Recipe

# स्नैक्स में लें क्रिस्पी टॉस्ड बेबी कॉर्न का चटपटा स्वाद, बनाना बहुत आसान #Recipe

# ब्रेकफास्ट में बनाए सूजी बेसन चीला, बच्चे हो या बड़े सभी को आएगा पसंद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com