भोजन को स्पेशल बनाएगी पुदीना नान, घर पर ही बनाए आसानी से #Recipe

By: Ankur Wed, 02 Dec 2020 4:42:34

भोजन को स्पेशल बनाएगी पुदीना नान, घर पर ही बनाए आसानी से #Recipe

जब भी कभी बाहर रेस्टोरेंट में भोजन करने जाते हैं तो नान का स्वाद बहुत पसंद किया जाता हैं। नान भोजन को स्पेशल बनाने का काम करती हैं। आप घर पर भी नान को आसानी से बना सकते हैं और भोजन को रेस्टोरेंट जैसा अंदाज दे सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए पुदीना नान बनाने की Recipe लेकर आए हैं।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप मैदा
- आधा टीस्पून यीस्ट पाउडर
- आधा टीस्पून नमक
- आधा टीस्पून शक्कर
- 1 टेबलस्पून तेल
- आधा कप पुदीने के पत्ते
- 2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- 1 टीस्पून जीरा

pudina naan recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पुदीना नान रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
- 1 टीस्पून शक्कर
- थोड़ा-सा तेल
- थोड़ा-सा बटर

बनाने की विधि

- यीस्ट पाउडर में शक्कर और 5 टेबलस्पून गुनगुना पानी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- फिर ढंककर 5-7 मिनट तक रखें। मैदे में यीस्ट-शक्कर का मिश्रण, बची हुई सारी सामग्री और - आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी मिलाकर नरम गूंध लें।
- गीले कपड़े से ढंककर 30 मिनट तक रखें।
- दोबारा हल्के हाथों से मैदे को गूंध लें।
- लोई लेकर बेल लें।
- नॉनस्टिक तवे पर तेल लगाकर नान को दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक सेक लें।
- बटर लगाकर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# सर्दियों में सेहत बनाएंगे स्वादिष्ट सोंठ के लड्डू, जानें आसान तरीका #Recipe

# संडे स्पेशल में ट्राई करें शेज़वान राइस, घर बैठे ले चायनीज़ का स्वाद #Recipe

# घर पर भी बना सकते हैं चीज़ स्टफ्ड गार्लिक नान, यहां जानें तरीका #Recipe

# छ्ठ पूजा स्पेशल : प्रसाद में बनाया जाता हैं 'ठेकुआ' #Recipe

# वीकेंड स्पेशल में ले स्पाइसी ग्रिल्ड पोटैटो कबाब का स्वाद #Recipe

# वीकेंड स्पेशल में ट्राई करें बच्चों के पसंदीदा स्नैक्स 'पोटैटो चीज़ नगेट्स' #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com