बेक्ड पोटैटो पॉकेट्स के रूप में लें स्नैक्स का मजा #Recipe

By: Ankur Wed, 03 Feb 2021 10:25:17

बेक्ड पोटैटो पॉकेट्स के रूप में लें स्नैक्स का मजा #Recipe

सर्दियों के इस मौसम में रोज स्नैक्स के रूप में कुछ तला भुना बनाया जाता हैं जो कि सेहत के लिहाज से अच्छा नहीं होता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बेक्ड पोटैटो पॉकेट्स बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसके रूप में आप स्नैक्स का मजा ले सकते हैं। यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 3 आलू (उबले व मैश किए हुए)
- 1 टेबलस्पून बटर
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- आधा कप मैदा
- 1 टेबलस्पून तेल
- नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार

potato pockets recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पोटैटो पॉकेट्स रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- पैन में 2 टेबलस्पून बटर पिघलाकर प्याज़ डालकर नरम होने तक भून लें।
- आंच से उतारकर उबले आलू में मिलाएं।
- इसमें नमक व कालीमिर्च पाउडर मिक्स करें।
- एक बाउल में मैदा, नमक और तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें, ताकि गाठें न रहें।
- धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए नरम गूंध लें। 10 मिनट तक ढंककर रखें।
- दोबारा गूंंधे और छोटी-छोटी लोई लेकर आलू की स्टफिंग करके किनारों को दबाकर बंद करें।
- चिकनाई लगी बेकिंग ट्रे में रखकर प्रीहीट अवन में सुनहरा होने तक बेक करें।
- डिप के साथ सर्व करे।

ये भी पढ़े :

# मिनटों में घर पर ही तैयार करें ढ़ाबा स्टाइल पनीर कुल्चा #Recipe

# पोटैटो लॉलीपॉप के साथ पूरी करें स्नैक्स की चाहत #Recipe

# सर्दियों में ले इस मिक्स अचार का स्वाद, झटपट आसानी से होगा तैयार #Recipe

# घर पर सस्ते में तैयार करें बाजार जैसी महंगी Hot Chocolate #Recipe

# घर पर ही बनाए गर्मा-गर्म टमाटर गाजर सूप, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com