वीकेंड स्पेशल में ट्राई करें बच्चों के पसंदीदा स्नैक्स 'पोटैटो चीज़ नगेट्स' #Recipe

By: Ankur Fri, 06 Nov 2020 6:12:49

वीकेंड स्पेशल में ट्राई करें बच्चों के पसंदीदा स्नैक्स 'पोटैटो चीज़ नगेट्स' #Recipe

वीकेंड आ चुका हैं और सभी इस दिन का लंबे समय से इंतजार करते हैं क्योंकि खाने में कुछ स्पेशल बनता हैं। खासतौर से बच्चे इस दिन का मजा अपने पसंदीदा स्नैक्स खाना चाहते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए 'पोटैटो चीज़ नगेट्स' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

आवश्यक सामग्री

- डेढ़ कप आलू (उबले और मैश किए हुए)
- आधा कप प्रोसेस्ड चीज़ (कद्दूकस किया हुआ) और ब्रेड का चूरा
- 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर

potato cheese nuggets recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पोटैटो चीज़ नगेट्स रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 1 टेबलस्पून रेड चिली फ्लेक्स
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल

बनाने की विधि

- तलने के लिए तेल को छोड़कर बची हुई सारी सामग्री को मिलाएं।
- ढंककर 30 मिनट तक फ्रिज में रखें। बाद में मोटी लोई लेकर रोल बनाएं।
- डेढ़ इंच मोटे टुकड़ों में काटकर गर्म तेल में सुनहरा होने तक तल लें।
- टोमैटो केचअप के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# ब्रेकफास्ट में नयापन लाएगा चिली चीज़ टोस्ट, इसका लजीज स्वाद सभी को आएगा पसंद #Recipe

# पनीर मखमली के साथ करवा चौथ पर दें पत्नी को सरप्राइज #Recipe

# डिनर का मजा बढ़ाएगा मुगलई स्टाइल में बना चिकन कोरमा #Recipe

# घर बैठे लें मुबंई स्पेशल मसाला पाव का स्वाद, जानें बनाने का तरीका #Recipe

# इटालियन रेड सॉस पास्ता बनाएगा आपके वीकेंड को स्वाद से भरपूर #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com