Summer Special : गर्मियों में हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए आजमाए 'पोहा उत्तपम' #Recipe
By: Ankur Tue, 09 June 2020 3:26:11
अक्सर देखा जाता हैं कि ब्रेकफास्ट के दौरान परांठे ज्यादा पसंद किए जाते हैं जो कि गर्मी के मौसम में सेहत के लिए सही नहीं रहते हैं। ऐसे में गर्मियों के मौसम में ब्रेकफास्ट के लिए कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाने की चाहत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'पोहा उत्तपम' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बहुत आसान हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
बैटर के लिए सामग्री
- ½ कप पोहा मोटा
- ½ कप रवा / सूजी महीन
- ½ कप पानी
- ½ कप दही
- ½ टी स्पून नमक
टॉपिंग के लिए सामग्री
- ½ प्याज बारीक कटा हुआ
- 5 बीन्स बारीक कटा हुआ
- ½ गाजर बारीक कटी हुई
- ½ शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
- 2 टेबल स्पून धनिया बारीक कटा हुआ
- ¼ टी स्पून नमक
अन्य सामग्री
- चिल्ली फ्लैक्स छिड़कने के लिए
- तेल भूनने के लिए
बनाने की विधि
- एक बाउल में पोहा को दो से तीन मिनट के लिए पानी में भिगो दें।
- अब इसे पानी को निकाल कर मिक्सी में ब्लेंड कर लें और अलग रख दें।
- अब एक दूसरे बाउल में रवा, पानी, दही और नमक मिलाएं। 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें जिससे रवा अच्छी तरह फूल जाए।
- टॉपिंग तैयार करने के लिए प्याज, बीन्स, गाजर, शिमला मिर्च, धनिया और नमक मिक्स करें।
- नॉन स्टिक पैन गरम करें और उसमें पोहा बैटर से छोटे-छोटे उत्तपम में डालें।
- उसके ऊपर एक टेबलस्पून टॉपिंग डालकर चम्मच से प्रेस करें।
- चिल्ली फ्लैक्स छिड़क कर एक मिनट के लिए बेस को अच्छी तरह से ढककर पकाएं।
- पलट कर दोनों तरफ से पकाएं।
- टोमैटो सॉस या नारियल की चटनी के साथ पोहा उत्तपम सर्व करें।