
गर्मियों के दिनों में शरीर में पानी की कमी हों पर एनर्जी डाउन होने लगती हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं एक ऐसी ड्रिंक की जो पानी की कमी पूरी करने के साथ ही ताजगी का अहसास भी दें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए 'पाइनेप्पल ऑरेंज पंच' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 2 कप अनस्वीटेन्ड पाइनेप्पल जूस
- 2 कप संतरे का जूस
- 2 टेबलस्पून नींबू का रस
- 2 कप लेमन फ्लेवर्ड ड्रिंक

- थोड़ी-सी रसबेरीज़ और ब्लूबेरीज़
- 1-2 संतरे के स्लाइसेस
बनाने की विधि
- ग्लास में पाइनेप्पल जूस, ऑरेंज जूस और नींबू का रस डालकर फ्रिज में 1 घंटे तक ठंडा करने के लिए रखें।
- सर्व करने से पहले लेमन फ्लेवर्ड ड्रिंक, रसबेरीज़ और ब्लूबेरीज़ डालें।
- ऑरेंज स्लाइस लगाकर सर्व करें।














