पेस्टो सॉस के साथ पेनी पास्ता बनाएगा आपका दिन #Recipe

By: Ankur Mon, 17 Aug 2020 7:55:48

पेस्टो सॉस के साथ पेनी पास्ता बनाएगा आपका दिन #Recipe

पास्ता सभी को पसंद आता हैं फिर चाहे बच्चे हो या बड़े। सभी पास्ता बड़े शौक से खाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पेस्टो सॉस के साथ पेनी पास्ता बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे आप आसानी से घर पर ही बना सकते है। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

पेनी पास्ता - 200 ग्राम (उबले हुए)
ऑलिव ऑयल - 5 टेबलस्पून
लहसुन की कलियां - 6
चेरी टोमेटो - 20
लो फैट क्रीम - 2 टेबलस्पून
ताजे तुलसी पत्ते - 3/4 कप
चीज - 1/4 कप (कद्दूकस किया हुआ)
भूनी हुई मूंगफली या काजू - 3 टेबलस्पून
पीसी हुई काली मिर्च - आवश्यकतानुसार
नमक - स्वादानुसार
पेस्टो सॉस - जरूरतानुसार

penne pasta recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पेनी पास्ता रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले पेस्टो सॉस बनाने के लिए मिक्सी जार में तुलसी के पत्ते, मूंगफली, काजू, 4 लहसुन की कलियां, चीज और 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल डालकर पीस लें।
- अब 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और डालकर एक बार और पीस लें।
- अब पास्ता बनाने के लिए पैन में 2 टेबलस्पून ऑयल डालकर लहसुन को भूनेें।
- इसमें टमाटर डालकर 1-2 मिनट पकाएं।
- अब पास्ता और 1 कप पानी डालकर मिक्स करें।
- तैयार पेस्टो सॉस को डालकर मिलाएं।
- क्रीम, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर 1 मिनट तक पकाएं।
- आपका पेने पास्ता विद पेस्तो स बन कर तैयार है। इसे सर्विंग डिश में डालकरप चीज से गार्निश कर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# मिनटों में तैयार होगी 'दही की गुजिया', घर पर ही बनाए आसानी से #Recipe

# चाय के साथ उठाए अनार आलू पकोड़े का लुत्फ़ #Recipe

# गर्मागर्म जलेबी के साथ ले सुहाने मौसम का मजा #Recipe

# बाजार जैसा अमरूद का जैम बनाए अपने ही घर पर #Recipe

# सूजी बेसन कटलेट का स्वाद जीत लेगा आपका दिल #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com