स्वादिष्ट पनीर रोल के साथ बनाए बच्चों के वीकेंड को स्पेशल #Recipe

By: Ankur Sat, 26 Dec 2020 12:47:39

स्वादिष्ट पनीर रोल के साथ बनाए बच्चों के वीकेंड को स्पेशल #Recipe

वीकेंड चल रहा हैं जो कि बच्चों के साथ बड़ों के लिए भी बहुत स्पेशल होता हैं। पूरे सप्ताह के काम से थोड़ा आराम लेते हुए इस दिन सभी एंजॉय करना पसंद करते हैं और खाने में कुछ स्पेशल जरूर बनवाते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए स्वादिष्ट पनीर रोल बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो मिनटों में बनकर तैयार हो जाता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

पनीर - 150 ग्राम (कद्दूकस किया)
आटा - 150 ग्राम
जीरा - 1 छोटा चम्मच
प्याज - 1 (बारीक कटा)
गाजर - 150 ग्राम (लंबी कटी हुई)
शिमला मिर्च - 1 (पतली लंबी कटी हुई)
हरा धनिया - 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटी)
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

paneer roll recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पनीर रोल रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

नमक - स्वादानुसार
तेल - आवश्यकतानुसार
टोमैटो सॉस - 1 छोटा चम्मच

बनाने की विधि

- सबसे पहले आटा गूंथ कर 20-25 मिनट तक ढककर अलग रख दें।
- फिर उसकी छोटी-छोटी लोइयां लेकर रोटियां बेल लें।
- एक पैन में तेल गर्म करके जीरा भूनें।
- अब इसमें प्याज, सब्जियां, नमक-मिर्च डालकर पकाएं।
- आधी पकी सब्जियों में पनीर और टोमैटो सॉस डालकर मिलाएं। ‌
- तैयार मिश्रण को रोटी पर फैलाकर रोल बनाएं और तवे पर तेल लगाकर सेंक लें।
- फिर इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर चटनी और सॉस से सर्व करें।
- लीजिए आपके गर्मा-गर्म पनीर रोल बनकर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# सर्दियों में चटपटे स्नैक्स की चाहत को पूरा करेंगे सेसमे वेजीटेबल बॉल्स #Recipe

# इम्यून बूस्टर का काम करेगा आंवला जैम, सर्दियों में रहेगा बेहतरीन #Recipe

# बेजड़ की रोटी के साथ लें साबुत प्याज की चटपटी सब्जी का स्वाद #Recipe

# स्वाद का डबल डोज हैं अचारी पनीर टिक्का, फ्लेवर ऐसा जो दिल में बस जाए #Recipe

# मुगलई ज़ायक़ा देगी घर पर बनी यह नवरत्न सब्ज़ी #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com