मेहमानों के लिए बनाए पनीर मलाई मखनी, सभी करेंगे आपकी तारीफ़ #Recipe

By: Ankur Wed, 10 Feb 2021 10:25:42

मेहमानों के लिए बनाए पनीर मलाई मखनी, सभी करेंगे आपकी तारीफ़ #Recipe

जब भी कोई अतिथि घर पर आता हैं तो सभी उनकी अच्छे से आवभगत करते हैं और उनके लिए भोजन में विशेष पकवान बनाए जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए पनीर मलाई मखनी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे आप भोजन में शामिल कर सकते हैं और भोजन को स्पेशल बना सकते हैं। इसका स्वाद चख सभी आपकी तारीफ़ करेंगे। तो आइये जनाते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 250 ग्राम पनीर (क्यूब्स में कटा हुआ)
- 1 प्याज़ (कटे हुए)
- 1 टमाटर (कटे हुए)
- 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून धनिया पाउडर
- 200 मिली कोकोनट मिल्क
- 1/4 कप पानी
- 1 टेबलस्पून धनिया पाउडर
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून मेथी
- 1 टीस्पून जीरा
- 1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर

paneer malai makhni recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पनीर मलाई मखनी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 1 कोकम का पल्प (2 टेबलस्पून पानी में भिगोया हुआ)
- 2 टीस्पून तेल
- थोड़े-से करीपत्ते
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

- पैन में तेल गरम करके जीरा, मेथी और करीपत्ते का छौंक लगाएं।
- प्याज़ और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
- सारे पाउडर मसाले, टमाटर और नमक मिलाकर पैन के तेल छोड़ने तक भून लें।
- टमाटर के नरम होने पर पनीर क्यूब्स डालकर हल्के हाथों से मिलाएं।
- ध्यान रखें, पनीर क्यूब्स टूटे नहीं। कोकम पल्प, कोकोनट मिल्क और 1 कप पानी डालकर ढंककर 5 मिनट तक पकाएं।
- हरे धनिया से सजाकर परांठे के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# बच्चों का पसंदीदा स्नैक्स साबित होगा चीज़ कटलेट, बनाना बहुत आसान #Recipe

# Chocolate Day Special : चॉकलेट केक के साथ बनाए अपने पार्टनर का दिन स्पेशल #Recipe

# इवनिंग स्नैकस में बेहतरीन ऑप्शन हैं चाइनीज़ कॉर्न पकौड़ा #Recipe

# Valentine Special : अपने हाथों से बनाए एगलेस वनीला केक के साथ करें प्रपोज #Recipe

# मिनटों में तैयार होगी चटपटी खाखरा चाट, सभी को पसंद आएगा स्वाद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com