मिनटों में तैयार करें पनीर दम बिरयानी, लें हैदराबादी जायके का मजा #Recipe

By: Ankur Wed, 09 Sept 2020 5:53:10

मिनटों में तैयार करें पनीर दम बिरयानी, लें हैदराबादी जायके का मजा #Recipe

बिरयानी का स्वाद लेना सभी पसंद करते हैं और इसे स्पेशल ओकेजन के दौरान बनाया जाता हैं। इसे मिनटों में घर पर ही तैयार किया जा सकता हैं तो आप इसे आम दिन में भी बना सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए पनीर दम बिरयानी बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इस बिरयानी का हैदराबादी जायका आपको खुश कर देगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- डेढ़ कप बासमती चावल (भिगोया हुआ)
- 3 टीस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- 2 प्याज़ (कटे हुए - 4 टेबलस्पून प्याज़ अलग रखें)
- 2 शिमला मिर्च (लंबाई में कटी)
- 2 टेबलस्पून देसी घी (कटे हुए)
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटे हुए)
- 2 टेबलस्पून पुदीने के पत्ते (कटे हुए)
- थोड़े से काजू, किशमिश, बादाम

paneer dum biryani recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पनीर दम बिरयानी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

मेरिनेशन के लिए सामग्री

- सवा कप पनीर क्यूब्स
- आधा कप दही
- 1 टीस्पून बिरयानी मसाला पाउडर
- 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 2 टेबलस्पून पुदीने के पत्ते और हरा धनिया (कटे हुए)
- 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
- 1 तेजपत्ता
- 1 स्टारफूल
- 4 हरी इलायची
- 1 बड़ी इलायची
- 6 लौंग
- दालचीनी का 1 टुकड़ा
- जावित्री का 1 टुकड़ा
- आधा टीस्पून शाहजीरा
- 2-3 बूंदें केवड़ाजल

बनाने की विधि

- पैन में घी गरम करके प्याज़ को सुनहरा होने तक तलकर अलग रखें।
- बचे हुए तले में शिमला मिर्च, ड्रायफ्रूट्स और पनीर क्यूब्स को भी अलग-अलग सुनहरा होने तक तलकर अलग रखें।
- मेरिनेशन की सामग्री में 2 टेबलस्पून तला हुआ प्याज़ मिलाकर 1 घंटे तक अलग रखें।
- पतीले में 1 टीस्पून घी गरम करके भिगोया हुआ चावल और आवश्यकतानुसार पानी डालकर नरम होने तक पकाएं।
- अतिरिक्त पानी निथार लें, ताकि चावल खिला-खिला रहे। हांडी में पहले मेरिनेटेड पनीर की लेयर फैलाकर चावल की लेयर फैलाएं।
- फिर तला हुआ प्याज़, शिमला मिर्च, हरे धनिया-पुदीने की लेयर फैलाकर केवड़ाजल छिड़के।
- एल्युमिनियम फॉयल से कवर करके ढंककर दम पर पहलेे तेज़ आंच पर 5 मिनट तक पकाएं।
- फिर धीमी आंच पर 15 मिनट तक पकाएं।
- हांडी को आंच से उतारकर 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।
- बचे व तले हुए प्याज़, शिमला मिर्च और ड्रायफ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# लेमन चीजकेक मॉकटेल ड्रिंक से पाएं ठंडक #Recipe

# चाय के साथ टेस्टी स्नैक्स में बनाए पालक पोहा पकौड़ा #Recipe

# चाय की चुस्कियों के साथ लें नानखटाई का स्वाद #Recipe

# स्वीट कॉर्न पकौड़ा बढ़ाएगा वीकेंड का मजा, चाय के साथ लें इसका स्वाद #Recipe

# ब्रेड कटोरी पिज़्ज़ा से बनाए अपने वीकेंड को स्पेशल #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com