'पनीर चीला' देगा बेहतरीन स्वाद, ब्रेकफास्ट बनेगा मजेदार #Recipe

By: Ankur Thu, 02 Jan 2020 10:53:17

'पनीर चीला' देगा बेहतरीन स्वाद, ब्रेकफास्ट बनेगा मजेदार #Recipe

सर्दियों के इस मौसम में ब्रेकफास्ट बेहतरीन मिल जाए तो क्या कहनें। ऐसे में आप चाहे तो नाश्ते में 'पनीर चीला' को भी शामिल कर सकते हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिक भी होता हैं। आज हम आपके लिए इसे बनाने की आसान Recipe लेकर आए हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। तो आइये जानते हैं 'पनीर चीला' बनाने की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- बेसन (200 ग्राम)
- पनीर (75 ग्राम)
- प्याज 2 (बारीक कटा हुआ)
- लहसुन 6-7 कली (बारीक कटा हुआ)
- हरी मिर्च 4 (बारीक कटी हुई)
- हरा धनिया (1 छोटा चम्मच)
- लाल मिर्च (1 छोटा चम्मच)
- सौंफ (1 छोटा चम्मच)
- अजवायन (1 छोटा चम्मच)
- तेल (सेंकने के लिये)
- नमक (स्वादानुसार)
- अदरक (1 छोटा चम्मच)

paneer cheela recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पनीर चीला रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें और इसके बाद बेसन को छान लें।
- फिर उसमें पनीर के साथ सारी सामग्री मिला लें।
- अब मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए उसका घोल बना लें।
- यह घोल पकौड़ी के घोल जैसा होना चाहिए, न ज्यादा पतला, न ज्यादा गाढ़ा।
- घोल को अच्छी तरह से फेंट लें और फिर उसे 15 मिनट के लिए ढ़क कर रख दें।
- अब एक नौन स्टिक तवा गरम करें और तवा गरम होने पर 1/2 छोटा चम्मच तेल तवा पर डालें और उसे पूरी सतह पर फैला दें।
- ध्यान रहे तेल सिर्फ तवा को चिकना करने के लिये इस्तेमाल करना है। अगर तवा पर तेल ज्यादा लगे, तो उसे तवा से पोंछ दें।
- तवा गरम होने पर आंच कम कर दें और 2-3 बड़े चम्मच घोल तवा पर डालें और गोलाई में बराबर से फैला दें। चीला की नीचे की सतह सुनहरी होने पर उसे पलट दें और उसे सेंक लें।
- इसी तरह सारे चीले सेंक लें, अब आपकी पनीर चीला बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com