गर्मियों में शरीर को ठंडक प्रदान करेगी ऑरेंज डिलाइट ड्रिंक #Recipe
By: Ankur Fri, 17 July 2020 10:32:40
गर्मियों के इस मौसम में शरीर में पानी की कमी होने लगती है और शरीर को एनर्जी की जरूरत होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ऑरेंज डिलाइट ड्रिंक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो शरीर को ठंडक प्रदान करते हुए एनर्जी देती हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- डेढ़ कप फ्रेश ऑरेंज जूस
- 1 कप फेंटी हुई क्रीम
- डेढ़ टेबलस्पून जिलेटिन
- आधा टिन कंडेंस्ड मिल्क
- 2-3 बूंदें ऑरेंज फूड कलर
बनाने की विधि
- ऑरेंज जूस में जिलेटिन डालकर गरम पानी के बर्तन में रखें, ताकि जिलेटिन जल्दी पिघल जाए।
- क्रीम को कंडेंस्ड मिल्क में मिलाकर फेंट लें।
- इसमें ऑरेंज जूस और ऑरेंज कलर मिलाकर ग्लास में डालें।
- 4-5 घंटे तक फ्रिज में ठंडा करने के लिए रखें।
- फेंटी हुई क्रीम से गार्निश करके सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# मैगी स्प्रिंग रोल से बनाए बच्चों का दिन स्पेशल #Recipe
# इस आसान तरीके से घर पर ही बनाए एगलेस मेयोनीज #Recipe
# सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान लें बेसन के चीले का स्वाद #Recipe
# बरसात का मजा बढ़ाएगा गर्मागर्म 'ओट्स ऑमलेट', स्वाद के साथ सेहत भी #Recipe