ठण्ड में भी बनी रहेगी अच्छी सेहत, करें ऑनियन गार्लिक सूप का सेवन #Recipe

By: Ankur Tue, 05 Jan 2021 1:44:54

ठण्ड में भी बनी रहेगी अच्छी सेहत, करें ऑनियन गार्लिक सूप का सेवन #Recipe

ठण्ड के इस मौसम में बीमार पड़ने का डर ज्यादा रहता हैं जिसके चलते खानपान में हेल्दी और गर्म चीजों का सेवन शामिल किया जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए ऑनियन गार्लिक सूप बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका सेवन आपको स्वाद के साथ अच्छी सेहत भी देगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

प्याज - 2
लहसुन - 10-12 कली
काली मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच
नमक - स्वादानुसार
मक्खन - 1 चम्मच
हरा प्याज - 1

onion garlic soup recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,ऑनियन गार्लिक सूप  रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले प्याज और लहसुन को छीलकर बारीक काट कर अलग रख लें।
- इसके बाद एक पैन में मक्खन डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें।
- अब इसमें बारीक कटे हुए लहसुन और प्याज को डालकर चार से पांच मिनट तक भुनें।
- पांच मिनट बाद इसमें एक कप पानी डालकर कुछ देर उबाल लें और ठंडा होने के बाद मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लें।
- पीसने के बाद उसी पैन में फिर से इसे उबालकर इसमें नमक और काली मिर्च पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- तैयार है आपका गर्मागरम टेस्टी ऑनियन-गार्लिक सूप।

ये भी पढ़े :

# चीज चिली डोसा के साथ लें इस सुहाने मौसम का मजा #Recipe

# सर्दियों में ले लें Peanut Soup का बेहतरीन स्वाद, करेगा इम्यूनिटी बढ़ाने का काम #Recipe

# डायबिटीज मरीज भी उठा सकते हैं सर्दियों में खजूर बर्फी का आनंद #Recipe

# स्वाद के साथ सेहत भी देगी मलाई सोया चाप, बनाए वीकेंड को स्पेशल #Recipe

# वीकेंड स्पेशल में बनाए चटपटी आलू चाट, स्वाद के साथ लें छुट्टी का मजा #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com