Valentine Special : न्यूटेला मग केक बनाएगा आपका दिन स्पेशल #Recipe
By: Ankur Thu, 13 Feb 2020 12:23:06
वैलेंटाइन वीक चल रहा हैं और आज सातवां दिन यानि कि किस डे हैं। इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए कपल कई तरह के आयोजन करते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो इसे और भी स्पेशल बना सकते हैं 'न्यूटेला मग केक' बनाकर। इसलिए आज हम आपके लिए 'न्यूटेला मग केक' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 1/4 कप मैदा
- 1/4 कप न्यूटैला
- 3 चम्मच दूध
- 1/4 चम्मच बेकिंग पाउडर
- अंडा (ऑप्शनल)चेरी
- स्ट्रैबेरी जैम
- व्हिप्ड क्रीम
बनाने की विधि
- न्यूटेला मग केक बनाने के लिए सबसे पहले न्यूटेला और मैदे को एक बर्तन में डालकर चमचे से अच्छे से फेंट लें ताकि यह एकसार हो जाए। अगर आप इसमें अंडा भी डालने वाली हैं तो इसे भी इस मिक्सचर में डालकर अच्छे से फेंट लें। फेंटने से केक काफी मुलायम बनता है।
- इसमें मिल्कमेड (दूध) और बेकिंग पाउडर भी ऐड करें और अच्छे से एक बार फिर फेंटें ताकि इसमें गुठलियां ना पड़ें। इसे कम से कम 5 मिनट तक तो फेंटें ही।
- अब तैयार को चुके मिश्रण को माइक्रोवेव सेफ मग में आधा भरें और 1.5 मिनट का टाइम सेट करके माइक्रोवेव में डाल दें। केक को दो मिनट से ज्यादा देर तक माइक्रोवेव ना करें नहीं तो मिश्रण कप से निकलकर बाहर आएगा।
- अब आपका न्यूटेला मग केक बनकर तैयार हो चुका है। अब केक को सजाने के लिए इसपर व्हिप क्रीम लगाएं और सट्रैबेरी जैम, वनीला आइसक्रीम या अपने पसंद की टॉपिंग से डेकोरेट करें।