मुगलई ज़ायक़ा देगी घर पर बनी यह नवरत्न सब्ज़ी #Recipe

By: Ankur Fri, 18 Dec 2020 1:39:49

मुगलई ज़ायक़ा देगी घर पर बनी यह नवरत्न सब्ज़ी #Recipe

वीकेंड करीब हैं जिसकी स्पेशल बनाने की तैयारी पहले से ही शुरू हो जाती हैं। खासतौर से कि इस दिन क्या बनाया जाए जिससे भोजन को स्पेशल बनाया जा सकें। ऐसे में आज हम आपके लिए नवरत्न सब्ज़ी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका मुगलई ज़ायक़ा सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

नवरत्न के लिए सामग्री

- 1 स्लाइस टिन्ड पाइनेप्पल (कटा हुआ)
- आधा कप हरी मटर (उबली हुई)
- 12-15 बादाम (ब्लांच किए हुए)
- 100 ग्राम पनीर (कटा हुआ)
- 6-7 बेबी कॉर्न (कटे व उबले हुए)
- 8-10 टुकड़े फूलगोभी के (उबले हुए)
- 1 गाजर (उबली हुई)
- 1 शिमला मिर्च (कटी और फ्राई की हुई)
- 7-8 भिंडी (कटी और फ्राई की हुई)

अन्य सामग्री

- 2 टेबलस्पून बटर
- 1 प्याज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टमाटर (कद्दूकस किया हुआ)
- आधे नींबू का रस
- थोड़ा-सा हरा धनिया
- थोड़ी-सी फ्रेश क्रीम

navratan sabzi recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,नवरत्न सब्ज़ी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

ग्रेवी के लिए सामग्री

- 1 कप दूध
- 2 टेबलस्पून मिल्क पाउडर
- 2 टेबलस्पून काजू पाउडर
- 1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
- 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 1 टीस्पून शक्कर
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1/4 टीस्पून सोंठ पाउडर
- 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

- ग्रेवी बनाने की सारी सामग्री को मिलाकर मथ लें।
- पैन में बटर पिघलाकर प्याज़ डालकर 1 मिनट तक भूनें।
- टमाटर डालकर 1-2 मिनट तक भूनें। ग्रेवी वाला मिश्रण मिलाकर 3-4 मिनट तक पकाएं।
- नवरत्न की सारी सामग्री और नींबू का रस डालकर सब्ज़ियों के नरम होने तक पकाएं।
- फ्रेश क्रीम और हरा धनिया से गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# सर्दियों का स्पेशल 'गोंद लड्डू', स्वाद के साथ देता हैं सेहत भी #Recipe

# सेहत के साथ स्वाद भी देगा सर्दियों में टमाटर का सूप #Recipe

# संडे की छुट्टी का यह दिन करें रेड वेलवेट कपकेक के साथ सेलिब्रेट #Recipe

# स्नैक्स में ट्राई करें सोयाबीन बॉल्स, मिनटों में होगी तैयार #Recipe

# वीकेंड स्पेशल में बनाए इटालियन डेज़र्ट 'तिरामिसू', मिलेगा कम मेहनत में बेहतरीन स्वाद #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com