कृष्ण जन्माष्टमी : कान्हा को लगाए नारियल पाक का भोग #Recipe

By: Ankur Mon, 10 Aug 2020 7:01:00

कृष्ण जन्माष्टमी : कान्हा को लगाए नारियल पाक का भोग #Recipe

जन्माष्टमी का पावन पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं और घरों में कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए नारियल पाक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे आप प्रसाद के तौर पर बाल गोपाल को अर्पित कर सकते हैं। नारियल पाक को जन्माष्टमी मेवा के तौर पर भी जाना जाता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

मखाने - 1 कप
सूखा नारियल - 1 कप कद्दूकस किया हुआ
खरबूजे के बीज - 1 कप
चीनी - 2 कप
घी - ¾ कप
बादाम - ½ कप
गोंद - ⅓ कप
खसखस - ¼ कप
सफेद मिर्च - 1 छोटी चम्मच
इलाइची - 10 से 12 (पाउडर)

nariyal pag recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,janmashtami,janmashtami special ,नारियल पाक रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, कृष्ण जन्माष्टमी, जन्माष्टमी स्पेशल

बनाने की विधि

मखाने, गरी, काजू, बादाम और अन्य ड्राई फ्रूट्स को छोटे-छोटे टुकड़ों को क़तर लें। अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें और उसमें एक-एक करके सभी मेवों को भून लें। इस बात का ख्याल रहे कि चिरौंजी व खरबूजे के बीज को भी हल्की आंच पर भूनें अन्यथा ये जल सकते हैं।

शुद्ध देसी घी में गोंद को भी भून लें। भूनने के बाद इसे हाथ से तोड़कर चूरे जैसा बना लें। अब एक कढ़ाई में चीनी और पानी डालकर एक तार की चाशनी बना लीजिये। चाशनी को बीच-बीच में चेक करते रहें। तैयार चाशनी में भूने हुए सभी मेवों को अच्छी तरह से मिला लें। बाद में इसमें इलाइची पाउडर मिला लें।

अब इस मिश्रण को घी लगी थाली में निकाल लें और ठंडा होने दें। इसके बाद इसे चाकू से बर्फी के आकार में काट लें। तैयार है आपका स्वादिष्ट जन्माष्टमी मेवा। अब इस जन्माष्टमी मेवा बाल गोपाल को लगाएं अपने हाथ के बनाए इस जन्माष्टमी मेवा का भोग और लोगों को प्रसाद की तरह भी दे सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# कृष्ण जन्माष्टमी : भोग के लिए बनाए कान्हा की पसंदीदा धनिया पंजीरी #Recipe

# जन्माष्टमी स्पेशल : श्रीकृष्ण को लगाए महाराष्ट्रियन पीयुश का भोग #Recipe

# जन्माष्टमी स्पेशल : शाही मावा कचौरी के साथ मनाए पावन त्यौहार #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com