दिवाली स्पेशल : नारियल मलाई पेडा घोलेगा रिश्तों में मिठास #Recipe

By: Ankur Sat, 07 Nov 2020 2:23:41

दिवाली स्पेशल : नारियल मलाई पेडा घोलेगा रिश्तों में मिठास #Recipe

दिवाली का पावन पर्व रिश्तों में मिठास घोलने के लिए जाना जाता हैं जहां एक-दूसरे के बीच का प्यार झलकता हैं। इस मिठास को बनाए रखने में आपकी मदद करती हैं इस दिन बनी मिठाईयां। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए नारियल मलाई पैदा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद सभी को पसंद आएगा।

आवश्यक सामग्री

दूध/क्रीम - 1/2 कप
नारियल - 1/2 कप (कसा हुआ)
मिल्क पाउडर - 2 कप
चीनी पाउडर - 1/2 कप
घी/मक्खन - 1/4 कप
इलायची पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

nariyal malai peda recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,diwali special,diwali 2020 ,नारियल मलाई पेड़ा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, दिवाली स्पेशल, दिवाली 2020

गार्निश के लिए सामग्री

- केसर के धागे
- सूखे मेवे (कटे हुए)

बनाने की विधि

- पहले एक बाउल में नारियल, दूध पाउडर, चीनी पाउडर डालकर आटे की तरह गूंथ लें।
- पैन में घी गर्म कर उसमें नारियल का मिश्रण मिलाएं।
- इसमें क्रीम डालकर गैस की धीमी आंच पर अच्छे से चलाते हुए 7-8 मिनट तक पकाएं।
- मिश्रण के दानेदार होने पर इसे ठंडा होने के लिए अलग रखें।
- तैयार मिश्रण से मुलायम सा आटा गूंथ लें।
- अब हाथों पर थोड़ा घी लगाकर मिश्रण से गोल आकार में पेड़े तैयार कर लें।
- इसे केसर, सूखे मेवे और इलायची पाउडर से गार्निश करें।
- लीजिए आपका नारियल मलाई पेड़ा बनकर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# दिवाली स्पेशल : मीठे में घर पर ही बनाए काजू की बर्फी, सभी को आएगी पसंद #Recipe

# दिवाली स्पेशल : शाही टुकड़े के साथ कराएं सभी का मुंह मीठा #Recipe

# सरगी में शामिल करें सूजी के रसगुल्ले, स्वाद के साथ मिलेगी एनर्जी #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com