गणपति को लगाए मैसूर पाक का भोग #Recipe

By: Ankur Mon, 24 Aug 2020 8:27:08

गणपति को लगाए मैसूर पाक का भोग #Recipe

गणेश चतुर्थी से अन्नत चतुर्दशी तक गणेशोत्सव मनाया जाता हैं और गम्पति जी का पूजन किया जाता हैं। इन दिनों में गणपति जी को भोग में विशेष व्यंजन चढ़ाए जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए मैसूर पाक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिससे गणपति जी का भोग लगाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप बेसन
- 1 कप शक्कर
- 1 कप घी
- आधा कप पानी

mysore pak recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मैसूर पाक रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि
-
बेसन को छान लें।
- कड़ाही में डालकर धीमी आंच पर खुशबू आने तक भून लें।
- आधा कप घी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- 3-4 मिनट तक भूनें। एक अन्य पैन में शक्कर और पानी मिलाकर धीमी आंच पर एक तार की चाशनी बनाएं।
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें ।
- धीरे-धीरे बेसन में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

- लगातार चलाते हुए भूनें। एकसार होने पर बचा हुआ घी मिलाएं।
- तब तक भुने जब तक कि पाक कड़ाही से अलग न होने लगे।
- पाक को चिकनाई लगी थाली में फैलाएं। 1-2 घंटे तक ठंडा होने के लिए रखें।
- मनचाहे आकर में काटकर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# इस बार मीठे की जगह बनाए स्पाइसी मोदक, उठाए त्यौहार का आनंद #Recipe

# मॉनसून का मजा बढ़ाएगा कॉर्न सलाद, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

# गर्मियों के इन दिनों को 'एगलेस मैंगो मूस' से बनाए यादगार #Recipe

# मॉनसून स्पेशल में बनाने मिक्स्ड ऑमलेट, स्वाद और सेहत का संगम #Recipe

# मिनटों में तैयार होगी साबुदाने की टिक्की, व्रत में भी लें इसका स्वाद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com