सर्दियों में ले इस मिक्स अचार का स्वाद, झटपट आसानी से होगा तैयार #Recipe

By: Ankur Mon, 01 Feb 2021 11:09:24

सर्दियों में ले इस मिक्स अचार का स्वाद, झटपट आसानी से होगा तैयार #Recipe

सर्दियों का मौसम जारी हैं जिसमें कुछ चटपटा खाने की चाहत सभी को होती हैं। भोजन के साथ अचार भारत में बहुत प्रचलित हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मिक्स अचार बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो झटपट तैयार हो जाता हैं। इसका स्वाद सभी को पसंद आएगा। तो आइये जनाते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

लहसुन - 150 ग्राम
गाजर - 200 ग्राम
मूली - 200 ग्राम
नमक - स्वादानुसार
धनिया पाउडर - 2 चम्मच
सरसों का पाउडर - 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1 चम्मच

mixed pickle recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मिक्स अचार रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

जीरा-पाउडर - 1 चम्मच
मेथी दाना - 1 चम्मच
हल्दी पाउडर - 1 चम्मच
तेल - 2 कप
काली मिर्च पाउडर - 1 चम्मच

बनाने की विधि

- सबसे पहले आप लहसुन के छिलके को उतार कर अच्छे से एक बार पानी से साफ कर लें।
- दूसरी तरफ गाजर और मूली को साफ करके लंबे-लंबे पीस में काट लें और एक एयर टाइट कंटेनर में लहसुन के साथ में रख दें।
- इसके बाद एक कढ़ाई में अन्य सभी सामग्री को तेल में भून लें और कंटेनर में डाल दें।
- इसके बाद इसी कढ़ाई में तेल को कुछ देर गरम करके अचार में डाल दें।
- दो से तीन दिन बाद टेस्टी अचार को निकाल कर खाने के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# घर पर सस्ते में तैयार करें बाजार में मिलने वाली महंगी Hot Chocolate #Recipe

# घर पर ही बनाए गर्मा-गर्म टमाटर गाजर सूप, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत #Recipe

# कई मसालों के संगम से बनाए स्वादिष्ट अंडा करी, जायका ऐसा जो दिन बना दे #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com