सर्दियों में बेहतरीन स्वाद देगी 'मटर निमोना' #Recipe
By: Ankur Tue, 25 Feb 2020 12:33:26
सर्दियों के इस मौसम में हरे मटर की सब्जी का अपना अनोखा स्वाद होता हैं। लेकिन इसी में ही कुछ अलग बनाया जाए तो इसका स्वाद और निखर जाता है। आज इस कड़ी में हम आपको 'मटर निमोना' बनाने की Recipe के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतरीन स्वाद देती हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
'राजस्थानी कढ़ी' का बेहतरीन स्वाद दिलाएगा आपको तारीफ #Recipe
वीकेंड का मजा ले 'पालक कबाब' के साथ #Recipe
आवश्यक सामग्री
मटर - 250 ग्राम, प्याज - 2 (पीसे हुए), आलू - 2-3, अदरक-लहुसन पेस्ट - 1 चम्मच, टमाटर - 2 (पीसे हुए), जीरा - 1 चम्मच, हींग - चुटकीभर, धनिया पाउडर - 1/2 चम्मच, लाल मिर्च पाउडर - स्वादानुसार, गरम मसाला - 1/2 चम्मच, हरी मिर्च - 1-2 कटी हुई, तेज पत्ता - 2, तेल - आवश्यकतानुसार, नमक - स्वादानुसार।
बनाने की विधि
सबसे पहले मटर को मिक्सी में दरदरा पीस लें। अब एक कड़ाही में तेल गरम करें। इसमें जीरा, तेजपत्ता, हींग डालकर तड़काएं। अब इसमें प्याज का पेस्ट डालकर उसे भूनें। इसके बाद इसमें अदरक-लहुसन पेस्ट और चाहे तो मूंगदाल वड़ी भी डाल सकते हैं। सुनहरा होने पर इसमें टमाटर का पेस्ट, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, कटी मिर्च, गरम मसाला डालकर भूनें। किनारे पर तेल नजर आने लगे इसका मतलब मसाला अच्छी तरह भून चुका है। अब इसमें पीसी हुई मटर, और आलू डालकर थोड़ी देर और भूनें। सब्जी को चावल के साथ खाना है या रोटी के साथ उसके हिसाब से पानी डालें और फिर नमक मिलाएं। कुछ देर और पकने दें। उसके बाद इसमें कटी हरी धनिया डालकर गरमा-गरम सर्व करें।