हेल्थ कॉन्सियस हैं तो ट्राई करें 'मसूर दाल कटलेट', स्वाद और सेहत का संगम #Recipe

By: Ankur Thu, 17 Sept 2020 7:11:45

हेल्थ कॉन्सियस हैं तो ट्राई करें 'मसूर दाल कटलेट', स्वाद और सेहत का संगम #Recipe

जब बात स्नैक्स की हो तो हेल्थ कॉन्सियस लोग कतराने लगते हैं और दूरी बनाते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए 'मसूर दाल कटलेट' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो स्वाद और सेहत का संगम हैं। हेल्थ कॉन्सियस लोगों को यह बहुत पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप मसूर दाल
- 2 मीडियम साइज प्याज कटे हुए
- 1/4 कप धनिया बारीक कटी
- 1 टीस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
- 2 हरी मिर्च बारीक कटी
- 1 टीस्पून जीरा
- 1/4 टीस्पून हींग
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून गरम मसाला
- 2 चम्मच तेल
- नमक स्वादानुसार

masoor dal cutlet recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मसूर दाल कटलेट रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- मसूर दाल कटलेट के लिए दाल को 15-20 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।
- फिर इसे मिक्सर में डालकर फाइन पेस्ट बना लें। पैन में दो चम्मच तेल डालकर गर्म करें।
- अब उसमें जीरा और हींग डालें। फिर प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
- फिर इसमें मसूर दाल का पेस्ट डालें। धीमी आंच पर हल्का गुलाबी होने तक पकाएं साथ ही इससे इसका एक्सट्रा पानी भी निकल जाएगा।
- अब इसमें बचे हुए प्याज, अदरक-लहसुन पेस्ट, धनिया, मसाले और नमक डाल दें।
- बेकिंग ट्रे को ग्रीस करें। अब इसमें दाल के मिक्सचर को फैलाएं। उसे बहुत पतला नहीं करना।
- फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें। अच्छे से सेट होने के बाद इसे स्क्वेयर शेप में काट लें।
- जब भी खाने का दिल करे इसे तेज गर्म तेल में शैलो फ्राई कर लें।
- एब्जॉर्बेंट पेपर पर निकालें जिससे एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाए।
- हरी चटनी के साथ मसूर दाल कटलेट को सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# एक समान ब्रेकफास्ट खाकर हो गए हैं परेशान, ट्राई करें इंस्टेंट वीट डोसा #Recipe

# पंजाबी दाल मखनी बनाएगी आपके भोजन को स्पेशल, नान या चावल के साथ लें मजा #Recipe

# स्नैक्स में लें कुरकुरे और टेस्टी 'वेजिटेरियन नगेट्स' का स्वाद #Recipe

# बच्चों की पहली पसंद बनेगा 'ब्रेड पिज्जा', ओवन नहीं तवे पर बनाएं #Recipe

# गर्मागर्म मैसूर बोंडा का जायका बना देगा आपका दिन #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com