इस तरह बनाए 'मसाला मिल्क', सर्दियों में मिलेगी स्वाद के साथ सेहत #Recipe

By: Ankur Sat, 04 Jan 2020 12:50:57

इस तरह बनाए 'मसाला मिल्क', सर्दियों में मिलेगी स्वाद के साथ सेहत #Recipe

अक्सर देखा जाता हैं कि सर्दियों के दिनों में सर्दी-जुखाम की समस्या आम हैं। बच्चे और बड़े इससे परेशान रहते हैं। बड़े तो दवाई ले लेते हैं लेकिन बच्चों को दवाई देना कोई आसान काम नहीं हैं। ऐसे में बच्चों के लिए कोई दूसरा तरीका अपनाने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए मसाला मिल्क बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बच्चों को पसंद भी आएगा और इससे सेहत भी बनी रहेगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

masala milk recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मसाला मिल्क रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

आवश्यक सामग्री

- 1 कप बादाम
- 1 कप पिस्ता
- 1 कप काजू
- 1 छोटा चम्मच जायफल पाउडर
- 1 साबूत जावित्री
- थोड़े से केसर के धागे
- थोड़ी सी कालीमिर्च|
- थोड़ी सी हलदी
- 8-10 हरी इलायची
- 1 1/2 छोटे चम्मच अदरक पाउडर
- 1 1/2 बड़े चम्मच गुलाब की सूखी पत्तियां

बनाने का तरीका

- पैन में नट्स को रोस्ट कर के एक तरफ रखें।
- फिर एक जार में नट्स, मसाले, गुलाब की पत्तियों व केसर को मिला कर मिश्रण तैयार करें।
- अब एक गिलास दूध में 2 छोटे चम्मच तैयार मसालों के साथ 1 छोटा चम्मच चीनी डाल कर उबालें।
- गरमगरम मसाला मिल्क तैयार है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com